छठ : गंगा स्नान के उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

छठ : गंगा स्नान के उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ फोटो : सुरेंद्रसंवाददाता, भागलपुरछठ महापर्व को लेकर गंगा स्नान करने के लिए शनिवार को शहर के विभिन्न गंगा तट बूढ़ानाथ, एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट, खिरनी घाट, बरारी सीढ़ी घाट, पुल घाट आदि पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. पिछले वर्ष से इस बार गंगा स्नान करने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 7:48 PM

छठ : गंगा स्नान के उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ फोटो : सुरेंद्रसंवाददाता, भागलपुरछठ महापर्व को लेकर गंगा स्नान करने के लिए शनिवार को शहर के विभिन्न गंगा तट बूढ़ानाथ, एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट, खिरनी घाट, बरारी सीढ़ी घाट, पुल घाट आदि पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. पिछले वर्ष से इस बार गंगा स्नान करने वाले की संख्या अधिक थी. इसका कारण है नहाय खाय के एक दिन पहले काली विसर्जन मेला लगा है. भागलपुर के काली विसर्जन मेला का महत्व दूर-दूर तक है. इसलिए लोगों ने गंगा स्नान करने के साथ काली विसर्जन मेला भी देखा. गंगा स्नान करने के लिए खासकर पुल घाट, बरारी सीढ़ी घाट, एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट पर अन्य घाट से अधिक भीड़ उमड़ी. बरारी पुल घाट पर लोगों को पैर रखने की जगह नहीं थी. सुबह से स्नान करने वालों का जत्था विभिन्न घाट पर पहुंचना शुरू हो गया था, यही स्थिति शाम तक बनी रही. गाड़ी का गाड़ी भर कर श्रद्धालु आते ही जा रहे थे. इन स्थानों के श्रद्धालु पहुंचे सबौर, गोराडीह, जगदीशपुर, रजौन, बाराहाट, बांका, गोड्डा, दुमका, कटोरिया के अलावा कोसी इलाके के लोग भी गंगा स्नान करने के लिए लोग पहुंचे थे. विभिन्न गंगा तट के समीप दुकानवालों की खूब दुकानदारी हुई. साथ ही नहाय खाय को देखते हुए सब्जी दुकानदारों ने कद्दू की दुकानें सजायी थी. शहर में लगता रहा जामगंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण विक्रमशिला पुल समेत शहर के विभिन्न स्थानों लोहिया पुल, पटल बाबू रोड, भीखनपुर व कचहरी चौक पर दिन भर जाम लगता रहा. इसमें कई ऑटो वाले भी दोषी थे, जिन्होंने विक्रमशिला के फुटपाथ पर ऑटो को चढ़ा कर लगा दिये थे, जिससे पुल और पुल के बाहर मुख्य मार्ग पर पैदल चलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम जीरोमाइल तक लगा था.

Next Article

Exit mobile version