सामाजिक संगठनों का रहा सहयोग

सामाजिक संगठनों का रहा सहयोग-काली प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा देखने जिले ही नहीं, झारखंड के लोग भी करते हैं शिरकतफोटो नंबर : संवाददाता,भागलपुर मां काली प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा देखने के लिए जिले ही नहीं स्थानीय राज्य झारखंड के श्रद्धालु भी भागलपुर आते हैं. इस बार भी बांका, मुंगेर, गोड्डा से लोग विसर्जन मेला देखने आये थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 8:04 PM

सामाजिक संगठनों का रहा सहयोग-काली प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा देखने जिले ही नहीं, झारखंड के लोग भी करते हैं शिरकतफोटो नंबर : संवाददाता,भागलपुर मां काली प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा देखने के लिए जिले ही नहीं स्थानीय राज्य झारखंड के श्रद्धालु भी भागलपुर आते हैं. इस बार भी बांका, मुंगेर, गोड्डा से लोग विसर्जन मेला देखने आये थे. श्रद्धालुओं की सेवा के लिए विसर्जन मार्ग में जगह-जगह सामाजिक संगठनों ने सेवा शिविर लगाया. मानिक सरकार चौक स्थित स्काउट एंड गाइड कार्यालय के सामने दी भारत स्काउट एंड गाइड की ओर से सेवा शिविर लगाया गया. शिविर का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी फूल बाबू चौधरी ने किया. यहां पर श्रद्धालुओं के लिए जल सेवा एवं प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था की गयी थी. कार्यक्रम को सफल बनाने में सत्यम कुमार दास, मनीष कुमार, रवि भारती, रवि कुमार, स्वीटी, सपना, ज्योति, प्रियंका, रंभा आदि का योगदान रहा. कार्यक्रम में जिला सचिव प्रवीण कुमार झा, जिला संगठन आयुक्त विपिन कुमार सिंह, अमित कुमार मालवीय, उमेश तिवारी, नीरज राय, विवेक दास आदि शामिल हुए. आदमपुर चौक पर नर सेवा नारायण सेवा संस्था की ओर से पेयजल, चना व गुड़ वितरण के लिए सेवा शिविर लगाया. संस्था के संचालक दिनेश मंडल ने बताया श्रद्धालुओं के लिए स्टॉल लगा कर चना-गुड़ व पेयजल की व्यवस्था की गयी थी. हजारों लोगों ने शिविर में लाभ प्राप्त किया. प्रवक्ता सूरज प्रभात ने बताया कि लोकहित जागरण संघ की ओर से शोभायात्रा के दौरान भ्रमण किया गया. भ्रमण जत्था का नेतृत्व अध्यक्ष निशित कुमार मिश्रा, प्रवीण कुमार ने किया. मनसा बिषहरी-बिहुला महारानी केंद्रीय पूजा समिति की ओर से शोभायात्रा व काली पूजा के दाैरान सौहार्दपूर्ण स्थिति कायम करने के लिए जगह-जगह दौरा किया गया. इसमें अध्यक्ष भोला मंडल, प्रदीप कुमार, श्यामल किशोर मिश्र, शशि शंकर राय, योगेश नाथ पांडेय, विजय मंडल, श्रीकांत सिंह शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version