नेशनल एक्सपो में दिखेगी भागलपुर के बुनकरों की हुनर
नेशनल एक्सपो में दिखेगी भागलपुर के बुनकरों की हुनर महाराष्ट्र राज्य हैंडलूम कारपोरेशन लिमिटेड नासिक में कर रहा एक्सपो का आयोजन देश के अलग-अलग भागों से बुनकर अपने बेहतरीन उत्पादों का करेंगे प्रदर्शन प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति से मांगा जा रहा प्रस्ताव वरीय संवाददाता, भागलपुरभागलपुर के बुनकर नासिक में 19 दिसंबर से 10 जनवरी तक […]
नेशनल एक्सपो में दिखेगी भागलपुर के बुनकरों की हुनर महाराष्ट्र राज्य हैंडलूम कारपोरेशन लिमिटेड नासिक में कर रहा एक्सपो का आयोजन देश के अलग-अलग भागों से बुनकर अपने बेहतरीन उत्पादों का करेंगे प्रदर्शन प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति से मांगा जा रहा प्रस्ताव वरीय संवाददाता, भागलपुरभागलपुर के बुनकर नासिक में 19 दिसंबर से 10 जनवरी तक होनेवाले नेशनल हैंडलूम एक्सपो में अपना हुनर दिखायेंगे. एक्सपो में देश भर के अलग-अलग भागों से बुनकर शामिल हो रहे हैं. इस बार बुनकर प्रसिद्ध रेशमी चादर सहित कई तरह के उत्पाद को एक्सपो में प्रदर्शित करेंगे. जिला उद्योग केंद्र के सहयोग से उपनिदेशक वस्त्र विभाग बुनकरों के चयन में जुट गया है. इसके तहत प्राथमिक बुनकर समिति से प्रस्ताव मांगा जा रहा है. पहले भी विभिन्न तरह के एक्सपो में भाग लेने वाले बुनकर के अलावा लाॅटरी सिस्टम से आये आवेदनों से भी बुनकर का चयन होगा. यह है नेशनल एक्सपो महाराष्ट्र राज्य हैंडलूम कारपोरेशन लिमिटेड के नेशनल एक्सपो में किराये पर स्टॉल दिया जायेगा, जहां बुनकर अपने उत्पाद का प्रदर्शन व बिक्री करेंगे. एक्सपो में राज्य से जानेवाले पांच हैंडलूम एजेंसी को ही ठहराव के लिए जगह दी जायेगी. इससे अधिकतर बुनकरों को खुद अपनी खर्च पर रहना पड़ेगा. राज्य से अधिक से अधिक दस एजेंसी को ही एक्सपो में भेजा जायेगा. हस्तकरघा व रेशम निदेशालय बांका, नालंदा, नवादा, पटना, मधुबनी, सीवान, औरंगाबाद, रोहतास, भागलपुर और गया से बुनकर एजेंसी का चयन कर रहा है. कड़ी जांच की कार्रवाई से गुजरेंगे बुनकर एक्सपो में भाग लेने वाले बुनकर को आवेदन के बाद जांच की कड़ी कार्रवाई से होकर गुजरना होगा. इसमें आवेदन कर्ता को रजिस्ट्रेशन, प्रस्ताव की प्रति, पिछले तीन वर्षों का ऑडिट सर्टिफिकेट, हैंडलूम मार्क/सिल्क मार्क प्रमाण पत्र, बुनकर प्रमाण पत्र, परिचय पत्र, उद्योग विस्तार पदाधिकारी/सहकारिता प्रसार पदाधिकारी का तकनीकी पर्यवेक्षण से गुजरना होगा. यह होगा एक्सपो में खास हर बार एक्सपो में भागलपुर के बुनकर की ओर से कुछ न कुछ खास उत्पाद बनाकर प्रदर्शित किया जाता है. इस बार बुनकर स्टेपल रेशमी चादर(गरमी के दिन में भी इस्तेमाल किया जाता है), सिल्क कपड़ा देशी(हाथ से तैयार धागा से बने कपड़े), सिल्क साड़ी और नक्काशी में जेकार्ड डोबी तकनीक वाले कपड़े पर किये गये काम होंगे. कोट— नासिक में एक्सपो को लेकर प्राथमिक बुनकर समिति से आवेदन मांगा जा रहा है. इन एक्स्पो के माध्यम से भागलपुर में बुनकर द्वारा तैयार अनोखे उत्पाद का प्रदर्शन किया जायेगा. राजेंद्र, उप विकास पदाधिकारी(वस्त्र)——————एक्सपो में हर बार भागलपुर के बुनकर अपना लोहा मनवाकर आते हैं, पिछली बार भी कई उत्पाद ले गये थे, जिसकी वहां काफी धूम हुई थी. एक्सपो में लॉटरी सिस्टम से बुनकर का चयन होता है. हसनैन अंसारी, अब्दुल कैय्यूम बुनकर मंच, भागलपुर.