17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंदर पेज के लिए : विसर्जन के दौरान मारपीट

अंदर पेज के लिए : विसर्जन के दौरान मारपीटपुलिस एक्शन में नहीं आती तो माहौल बिगड़ जातालालूचक अंगारी और भीखनपुर बढ़ई टोला गुटों के आपस में भिड़ते ही विसर्जन मार्ग का माहौल बिगड़ने लगा था. दोनों गुटों में शामिल लोग एक दूसरे के खिलाफ लाठी और नुकीले हथियार साथ लेकर आमने-सामने हो गये. मौके पर […]

अंदर पेज के लिए : विसर्जन के दौरान मारपीटपुलिस एक्शन में नहीं आती तो माहौल बिगड़ जातालालूचक अंगारी और भीखनपुर बढ़ई टोला गुटों के आपस में भिड़ते ही विसर्जन मार्ग का माहौल बिगड़ने लगा था. दोनों गुटों में शामिल लोग एक दूसरे के खिलाफ लाठी और नुकीले हथियार साथ लेकर आमने-सामने हो गये. मौके पर सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर और डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर राजेश कुमार प्रभाकर पहुंचे. पुलिस ने काफी देर तक दोनों गुटों के लोगों को समझाने की कोशिश की. पर वे मानने के लिए तैयार नहीं दिख रहे थे. प्रतिमा को नुकसान पहुंचने की वजह से एक गुट काफी नाराज था. मामला शांत होता नहीं देख पुलिस और आरएएफ के जवानों ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया. काफी दूर तक खदेड़ा तो शांत हुए उपद्रवी मानिक सरकार से चलते ही हंगामा हुआ और लाठीचार्ज शुरू हो गया. पुलिस ने उपद्रवियों को आदमपुर चौक से आगे तक खदेड़ दिया. इस दौरान रोड के दोनों तरफ भगदड़ सी स्थिति उत्पन्न हो गयी. प्रतिमाएं अपनी-अपनी जगहों पर ठहर गयीं…. आैर शोभा यात्रा की स्पीड बढ़ गयी पुलिस के लाठीचार्ज करने और उसके बाद मामला शांत होते ही विसर्जन के लिए जा रही शोभा यात्रा की स्पीड काफी बढ़ गयी. सभी डीजे बंद कर दिये गये और लोग पुलिस की लाठी से बचने के लिए अपनी-अपनी प्रतिमाओं को तेजी से विसर्जन के लिए आगे ले जाने लगे. कुछ देर बाद माहौल फिर से पहले जैसा हो गया और डीजे पर लोग झूमने लगे. कड़ी थी सुरक्षा व्यवस्था मां काली की प्रतिमाओं के विसर्जन मार्ग में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी. प्रतिमाओं के साथ पुलिस और आरएएफ के जवान तो चल ही रहे थे इसके अलावा विसर्जन मार्ग में जगह-जगह पुलिस अधिकारी, सिपाही और आरएएफ के जवानों के अलावा बीएमपी जवानों की तैनाती की गयी थी. विसर्जन घाट तक ऐसी ही सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें