छठ पर्व पर जेएलएनएमसीएच के डॉक्टर व नर्स की छुट्टी रद्द
छठ पर्व पर जेएलएनएमसीएच के डॉक्टर व नर्स की छुट्टी रद्द संवाददाताभागलपुर : छठ पर्व को लेकर 17 और 18 नवंबर को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर, नर्स समेत सभी स्टॉफ की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से जो निर्देश आया है, […]
छठ पर्व पर जेएलएनएमसीएच के डॉक्टर व नर्स की छुट्टी रद्द संवाददाताभागलपुर : छठ पर्व को लेकर 17 और 18 नवंबर को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर, नर्स समेत सभी स्टॉफ की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से जो निर्देश आया है, उसमें छठ पर्व का जिक्र नहीं किया गया है. बल्कि सामान्य छुट्टी की चर्चा की गयी है. उन्होंने कहा कि वैसे तो स्वास्थ्य विभाग के निर्देश का पालन किया जायेगा, लेकिन जो नर्स छठ पर्व करती हैं, उसे छुट्टी देने की व्यवस्था की गयी है, जिससे व्रती को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो.