ट्रेन से महिला का पर्स लेकर फरार

ट्रेन से महिला का पर्स लेकर फरार संवाददाता, भागलपुरभागलपुर रेलवे स्टेशन से ठीक कुछ दूर होम सिगनल के नजदीक डाउन गरीब रथ से एक महिला का पर्स छीन कर झपटमार फरार हो गया. महिला रंजना भारती कहलगांव की है. मौके पर महिला चिल्लाती रही, मगर उनकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आये. गरीब रथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 11:18 PM

ट्रेन से महिला का पर्स लेकर फरार संवाददाता, भागलपुरभागलपुर रेलवे स्टेशन से ठीक कुछ दूर होम सिगनल के नजदीक डाउन गरीब रथ से एक महिला का पर्स छीन कर झपटमार फरार हो गया. महिला रंजना भारती कहलगांव की है. मौके पर महिला चिल्लाती रही, मगर उनकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आये. गरीब रथ जब भागलपुर रेलवे स्टेशन पर आकर रुकी, तो महिला ने राजकीय रेल पुलिस थाने में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया. रेलवे पुलिस द्वारा एसएस और एरिया मैनेजर को होम सिगनल और आउटर पर ट्रेन रोकने के लिए बंद करने का आग्रह किया गया था, ताकि इस तरह की घटना पर रोक लग सके. आग्रह पर पिछले तीन माह से घटना नहीं हो रही थी. मगर, शनिवार को जैसे ही होम सिगनल पर शनिवार को डाउन गरीब रथ रूकी, वैसे ही अज्ञात द्वारा घटना को अंजाम दिया गया.

Next Article

Exit mobile version