आदमपुर थाना जीप पर बम फेंका, लाठीचार्ज

आदमपुर थाना जीप पर बम फेंका, लाठीचार्जफोटो- सुरेंद्र- आरएएफ के जवानों ने आदमपुर थाना के पास बम काली श्रद्धालुओं पर जम कर लाठी भांजी, दर्जन भर घायल- लाठीचार्ज के बाद बम काली की प्रतिमा आदमपुर थाना से सीधे मानिक सरकार चौक पर रुकी- जल्दबाजी में सबसे पीछे चल रही कई प्रतिमाओं को एसएम कॉलेज घाट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 11:35 PM

आदमपुर थाना जीप पर बम फेंका, लाठीचार्जफोटो- सुरेंद्र- आरएएफ के जवानों ने आदमपुर थाना के पास बम काली श्रद्धालुओं पर जम कर लाठी भांजी, दर्जन भर घायल- लाठीचार्ज के बाद बम काली की प्रतिमा आदमपुर थाना से सीधे मानिक सरकार चौक पर रुकी- जल्दबाजी में सबसे पीछे चल रही कई प्रतिमाओं को एसएम कॉलेज घाट में विसर्जित किया गया संवाददाता, भागलपुरआदमपुर थाना के सामने रात 9.45 बजे आरएएफ और बिहार पुलिस के जवानाें ने विसर्जन के लिए जाने वाले सबसे अंतिम बम काली की प्रतिमा के विसर्जन शोभायात्रा में शामिल लोगों पर लाठीचार्ज किया. इससे दर्जन भर लोग मामूली रूप से घायल हो गये. दूसरी ओर आदमपुर थाना के सामने खड़ी पुलिस जीप पर हुड़दंगियों ने बम फेंक दिया. हालांकि इससे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन थोड़ी देर के लिए पुलिसकर्मी भी अचंभित हो गये. मौके पर तैनात पुलिस ने हुड़दंगियों पर लाठीचार्ज कर दिया. हालांकि चर्चा यह भी है कि विसर्जन शोभायात्रा धीमी गति चलने के कारण पुलिस ने तेजी में आगे बढ़ाने को कहा, लेकिन बात नहीं मानने पर लाठीचार्ज किया गया. लाठीचार्ज के बाद भगदड़ सा माहौल हो गया. लाठीचार्ज के बाद पुलिस प्रशासन ने तेजी से प्रतिमाओं को विसर्जन घाट की ओर ले जाने का निर्देश दिया. बाद में बम काली प्रतिमा को तेजी से आरएएफ और पुलिस प्रशासन की सुरक्षा में आगे बढ़ाया गया. जब आदमपुर थाना से बम काली की प्रतिमा आगे बढ़ी, तो सीधे मानिक सरकार चौक पर दो मिनट के लिए रुकी और फिर सीधे आदमपुर चौक होते हुए बड़ी खंजरपुर विसर्जन घाट की ओर आगे बढ़ गयी. कड़ी सुरक्षा के बीच बम काली प्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जाया गयालाठी चार्ज के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बम काली प्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जाया गया. प्रतिमा के साथ आरएएफ व बिहार पुलिस के दर्जनों जवानों के अलावा सिटी डीएसपी भी साथ-साथ चल रहे थे. किसी प्रकार की भगदड़ नहीं हो इसके लिए बाद में भारी संख्या में पुलिस बल को बुला लिया गया. रात के 10.20 तक बम काली समेत सभी काली प्रतिमा आदमपुर चौक से विसर्जन घाट की ओर आगे बढ़ चुकी थी. इसी बीच बम काली के आगे-आगे चल रही कुछ काली प्रतिमाओं को एसएम कॉलेज घाट में ही विसर्जित करा दिया गया. बॉक्स में…………..बूढ़ानाथ चौक पर भव्य आतिशबाजी के साथ बम काली का स्वागत बम काली की प्रतिमा रात आठ बजे भागलपुर बाजार का चक्कर लगा कर बूढ़ानाथ चौक पहुंची. बूढ़ानाथ चौक पर पहुंचने के पहले लगातार बम पटाखा और रोशनी वाले पटाखों से आतिशबाजी होती रही. करीब एक घंटे तक यह कार्यक्रम चलता रहा. इस बीच बड़ी संख्या में महिलाओं ने बम काली की अंतिम दर्शन व पूजा अर्चना के लिए उमड़ पड़ी. करीब 9.15 पर बूढ़ानाथ चौक से बम काली की प्रतिमा आगे बढ़ी और 9.30 बजे आदमपुर थाना के पास पहुंची.

Next Article

Exit mobile version