विसर्जन के दौरान मारपीट, पुलिस ने खदेड़ा
पुलिस ने कहीं समझा कर तो कहीं सख्ती दिखायी भागलपुर : लालूचक अंगारी और भीखनपुर बढ़ई टोला गुटों के आपस में भिड़ते ही विसर्जन मार्ग का माहौल बिगड़ने लगा था. दोनों गुटों में शामिल लोग एक दूसरे के खिलाफ लाठी और नुकीले हथियार साथ लेकर आमने-सामने हो गये. मौके पर सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर और […]
पुलिस ने कहीं समझा कर तो कहीं सख्ती दिखायी
भागलपुर : लालूचक अंगारी और भीखनपुर बढ़ई टोला गुटों के आपस में भिड़ते ही विसर्जन मार्ग का माहौल बिगड़ने लगा था. दोनों गुटों में शामिल लोग एक दूसरे के खिलाफ लाठी और नुकीले हथियार साथ लेकर आमने-सामने हो गये. मौके पर सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर और डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर राजेश कुमार प्रभाकर पहुंचे. पुलिस ने काफी देर तक दोनों गुटों के लोगों को समझाने की कोशिश की. पर वे मानने के लिए तैयार नहीं दिख रहे थे. प्रतिमा को नुकसान पहुंचने की वजह से एक गुट काफी नाराज था. मामला शांत होता नहीं देख पुलिस और आरएएफ के जवानों ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया.
काफी दूर तक खदेड़ा तो शांत हुए उपद्रवी : मानिक सरकार से चलते ही हंगामा हुआ और लाठीचार्ज शुरू हो गया. पुलिस ने उपद्रवियों को आदमपुर चौक से आगे तक खदेड़ दिया. इस दौरान रोड के दोनों तरफ भगदड़ सी स्थिति उत्पन्न हो गयी. प्रतिमाएं अपनी-अपनी जगहों पर ठहर गयीं.
… और शोभा यात्रा की स्पीड बढ़ गयी
पुलिस के लाठीचार्ज करने और उसके बाद मामला शांत होते ही विसर्जन के लिए जा रही शोभा यात्रा की स्पीड काफी बढ़ गयी. सभी डीजे बंद कर दिये गये और लोग पुलिस की लाठी से बचने के लिए अपनी-अपनी प्रतिमाओं को तेजी से विसर्जन के लिए आगे ले जाने लगे. कुछ देर बाद माहौल फिर से पहले जैसा हो गया और डीजे पर लोग झूमने लगे.
कड़ी थी सुरक्षा व्यवस्था : मां काली की प्रतिमाओं के विसर्जन मार्ग में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी. प्रतिमाओं के साथ पुलिस और आरएएफ के जवान तो चल ही रहे थे इसके अलावा विसर्जन मार्ग में जगह-जगह पुलिस अधिकारी, सिपाही और आरएएफ के जवानों के अलावा बीएमपी जवानों की तैनाती की गयी थी. विसर्जन घाट तक ऐसी ही सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी.
विसर्जन के दौरान जगह-जगह झड़प : काली प्रतिमा विसर्जन में शुक्रवार की देर रात से लेकर शनिवार की रात तक कई जगहों पर शोभा यात्रा में शामिल लोगों के बीच मामूली झड़प हुई. शुक्रवार की देर रात लोहिया पुल पर लालूचक प्रतिमा की शोभा यात्रा में शामिल लोग आपस में ही भिड़ गये. झड़प की सूचना मिलते ही पुलिस और आरएएफ के जवान तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को शांत कराया.
एसएम कॉलेज गली में भी झड़प : विसर्जन के दौरान शनिवार को एसएम कॉलेज रोड में भी कुछ लोगों के बीच मामूली झड़प हुई. आस-पास के लोग और पुलिस ने मिल कर मामले को शांत कराया. बड़ गाछ के पास भी शोभा यात्रा में शामिल लोगों के बीच झड़प हुई. हालांकि मामले को तुरंत शांत करा दिया गया.