13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल में महिला और पुरुष कैदी छठ करेंगे

भागलपुर : सेंट्रल जेल परिसर में स्थित महिला मंडल कारा में बंद महिला कैदियों के अलावा कैंप जेल और सेंट्रल जेल में बंद पुरुष कैदी भी महापर्व छठ का व्रत और सूर्य की उपासना करेंगे. महिला मंडल कारा की 42 महिला कैदी के अलावा कैंप जेल के 20 और सेंट्रल जेल में बंद 21 पुरुष […]

भागलपुर : सेंट्रल जेल परिसर में स्थित महिला मंडल कारा में बंद महिला कैदियों के अलावा कैंप जेल और सेंट्रल जेल में बंद पुरुष कैदी भी महापर्व छठ का व्रत और सूर्य की उपासना करेंगे. महिला मंडल कारा की 42 महिला कैदी के अलावा कैंप जेल के 20 और सेंट्रल जेल में बंद 21 पुरुष कैदी भी छठ का व्रत करेंगे. जेल प्रशासन द्वारा छठ व्रत करनेवाले कैदियों को पूजा-पाठ और प्रसाद की पूरी सामग्री उपलब्ध करायी गयी है. महिला व्रतियों को साड़ी, पेटिकोट और ब्लाउज के अलावा पुरुष कैदी व्रतियों को धोती और गमछा भी उपलब्ध कराया गया है.
सभी कैदियों को आज कद्दू भात, कल मिलेगी खीर : जेल बंद सभी कैदियों को रविवार को नहाय-खाय के दिन कद्दू भात प्रसाद के रूप में खाने के लिए दिया जायेगा. इसके अगले दिन सोमवार को खरना के दिन कैदियों को खीर का प्रसाद दिया जायेगा. सुबह के अर्घ्य के बाद कैदियों के बीच छठ का प्रसाद वितरित किया जायेगा.
अरशद भी करेगा छठ का व्रत
कैंप जेल में मोबाइल चोरी के आरोप में बंद कैदी शाहकुंड खैरा का मो अरशद भी छठ का व्रत करेगा. मुसलिम कैदी अरशद के छठ व्रत करने से यह साफ है कि महापर्व छठ का किसी जाति या धर्म से नहीं बल्कि पूरी मानवता से गहरा संबंध है. कैंप जेल, सेंट्रल जेल और मंडल महिला कारा में इन दिनों महापर्व छठ का माहौल बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें