Advertisement
पुलिस पर हमला, बमबाजी, लाठीचार्ज
विसर्जन शोभा यात्रा : आदमपुर थाना के सामने खड़ी पुलिस जीप पर हुड़दंगियों ने फेंका बम आदमपुर चौक पर माहौल को बिगड़ने से रोकने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई को लगी चोटें, मची भगदड़ भागलपुर : मां काली विसर्जन शोभायात्रा के दौरान शनिवार को आदमपुर थाना के सामने खड़ी पुलिस जीप पर रात […]
विसर्जन शोभा यात्रा : आदमपुर थाना के सामने खड़ी पुलिस जीप पर हुड़दंगियों ने फेंका बम
आदमपुर चौक पर माहौल को बिगड़ने से रोकने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई को लगी चोटें, मची भगदड़
भागलपुर : मां काली विसर्जन शोभायात्रा के दौरान शनिवार को आदमपुर थाना के सामने खड़ी पुलिस जीप पर रात करीब 9.45 बजे हुड़दंगियों ने बम से हमला कर दिया. इससे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन थोड़ी देर के लिए पुलिसकर्मी भी अचंभित हो गये. मौके पर तैनात पुलिस व आरएएफ के जवानों ने हुड़दंगियों पर लाठीचार्ज कर दिया.
हालांकि चर्चा यह भी है कि विसर्जन शोभायात्रा धीमी गति से चलने के कारण पुलिस ने तेजी में आगे बढ़ाने को कहा, लेकिन बात नहीं मानने पर लाठीचार्ज किया गया. लाठीचार्ज के बाद भगदड़ सा माहौल हो गया. इस दौरान आरएफ और पुलिस के जवानों ने खूब लाठी भांजी.
देखते ही देखते होने लगी मारपीट
इससे पहले शाम लगभग छह बजे मानिक सरकार चौक से आदमपुर चौक की तरफ आ रहे लालूचक अंगारी और भीखनपुर बढ़ई टोला की शोभा यात्रा में शामिल लोग आपस में भिड़ गये. लाठी भांजने को लेकर तनाव हुआ और दोनों गुटों के लोगों के बीच देखते ही देखते मारपीट होने लगी. स्थिति को अनियंत्रित होता देख पुलिस और आरएएफ के जवानों ने लाठीचार्ज कर दिया.
प्रतिमा तोड़ने व आभूषण लूटने का लगाया आरोप
लालूचक अंगारी बड़ी काली शोभा यात्रा में शामिल बाबा महेंद्र भगत ने भीखनपुर बढ़ई टोला वाले गुट पर आरोप लगाया कि उन्होंने मां काली की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया और शोभा यात्रा के गेट को तोड़ दिया. उन्होंने बढ़ई टोला वालों पर आरोप लगाया कि प्रतिमा से आभूषण भी लूट लिए.
ज्ञात हो कि शहर के विभिन्न हिस्सों में मां काली की 78 प्रतिमा को विसर्जन के लिए शुक्रवार देर रात निकाला गया था. शनिवार देर रात तक विसर्जन का सिलसिला चलता रहा. विसर्जन शोभायात्रा को देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा था. प्रतिमा विसर्जन यात्रा स्टेशन चौक से खलीफाबाग चौक, कोतवाली चौक, नयाबाजार, आदमपुर, बड़ी खंजरपुर होते हुए मुसहरी टोला मायागंज काली विसर्जन घाट की ओर पहुंच रही थी.
प्रतिमा आगे करने को लेकर हुआ विवाद
शनिवार की अलसुबह डिक्सन मोड़ पर फायरिंग व बमबाजी की घटना हुई. घटना का कारण कटहलबाड़ी व गुड़हट्टा चौक की प्रतिमाओं को आगे करना बताया जा रहा है. मायागंज स्थित विसर्जन घाट पर प्रतिमा को आगे-पीछे करने काे लेकर मारपीट हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement