कीचड़ से पटा पूरा बाजार

भागलपुर: दीपावली के चार दिन बाद भी मुख्य बाजार क्षेत्र उल्टा पुल के नीचे, कलाली गली, लोहापट्टी, वेराइटी चौक आदि स्थानों पर गंदगी का अंबार है. तीन दिन पहले हुई बारिश से जल जमाव के बाद उल्टा पुल के नीचे, लोहापट्टी व कलाली गली कीचड़मय हो गया है. इसके अलावा अब तक मुख्य बाजार क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2013 11:31 AM

भागलपुर: दीपावली के चार दिन बाद भी मुख्य बाजार क्षेत्र उल्टा पुल के नीचे, कलाली गली, लोहापट्टी, वेराइटी चौक आदि स्थानों पर गंदगी का अंबार है. तीन दिन पहले हुई बारिश से जल जमाव के बाद उल्टा पुल के नीचे, लोहापट्टी व कलाली गली कीचड़मय हो गया है. इसके अलावा अब तक मुख्य बाजार क्षेत्र से केला का थंब नहीं उठाया गया है. इससे गंदगी के बीच व्रतियों को खरीदारी करना पड़ रहा है. व्यवसायी व ग्राहक दोनों परेशान हैं.

गिफ्ट दुकानदार शैलेंद्र कुमार ने बताया कि उल्टा पुल पर बराबर गंदगी का जमावड़ा रहता है, इसके बावजूद इस बार जब बारिश हुई, इसके बाद नाली का पानी सड़क पर बहने लगा है और सड़क पर कीचड़ जम गया है. इससे स्थिति भयावह हो गयी है.

ग्राहक इसी बीच गुजरने को विवश हैं. छठ पूजा का बाजार इसी क्षेत्र में सजता है. स्थायी रूप से ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव व निरंतर साफ-सफाई नहीं होगी तो महामारी भी फैल सकती है. पूजन सामग्री इससे दूषित भी हो रहा है. वहीं दूसरे दुकानदार अनिल चौरसिया ने बताया कि इस मार्ग से लोगों का चलना मुश्किल हो रहा है. यहां पर उनके व्यवसाय को नुकसान हो रहा है. कम लोग ही खरीदारी के लिए आते हैं. कपड़ा दुकानदार रवि कुमार बाजोरिया ने बताया कि बाटा गली में केला का थंब नहीं उठाया गया है, जिससे रास्ता फिसलन दार हो गया है. लोगों चलने में परेशानी हो रही है और उनके व्यवसाय को नुकसान हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version