एसएससी परीक्षा में 16.5 हजार परीक्षार्थी हुए शामिल

एसएससी परीक्षा में 16.5 हजार परीक्षार्थी हुए शामिल फोटो : – केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम- जिले भर में बनाये गये 35 परीक्षा केंद्र संवाददाता, भागलपुर जिले के 35 केंद्रों पर कर्मचारी चयन आयोग एलडीसी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी. परीक्षा दो पाली में हुई, इसमें 16,537 परीक्षार्थी शामिल हुए. 10,711 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 7:15 PM

एसएससी परीक्षा में 16.5 हजार परीक्षार्थी हुए शामिल फोटो : – केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम- जिले भर में बनाये गये 35 परीक्षा केंद्र संवाददाता, भागलपुर जिले के 35 केंद्रों पर कर्मचारी चयन आयोग एलडीसी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी. परीक्षा दो पाली में हुई, इसमें 16,537 परीक्षार्थी शामिल हुए. 10,711 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. दोनों पाली मिला कर 27,648 परीक्षार्थियों का केंद्र बनाया गया था. डीइओ फूल बाबू चौधरी ने बताया कि मुसलिम डिग्री कॉलेज, जिला स्कूल, टीएनबी कॉलेज, बीएन कॉलेज, टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल, मारवाड़ी पाठशाला, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, सीएमएस उच्च विद्यालय, एमएस कॉलेज, आनंद राम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर, डिवाइन हैप्पी स्कूल, श्याम सुंदर विद्या निकेतन स्कूल सहित 35 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. परीक्षा दोनों पाली में शांतिपूर्ण हुई. परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी सहित पुलिस जवानों की व्यवस्था की गयी थी. गणित के प्रश्न ने उलझायाभागलपुर. एसएससी परीक्षा में गणित के प्रश्नों ने परीक्षार्थियों को उलझा दिया. प्रश्नों को हल करने के चक्कर में दूसरे प्रश्न छूट गये. परीक्षा देकर निकले बांका के परीक्षार्थी आजाद कमल सिंह व मुंगेर के छात्र सुनील कुमार ने बताया कि इंगलिश, सामान्य ज्ञान व रिजनिंग से पूछे गये प्रश्न हलके थे, लेकिन गणित विषय से पूछे गये प्रश्न काफी कठिन व उलझाने वाले थे. प्रश्न को हल करने के चक्कर में समय बीत जाने से दूसरे प्रश्नों का जवाब नहीं दे सके. छात्रा रानी व निहा ने बताया कि गणित व इंगलिश का प्रश्न थोड़ा भारी था. जाम से छूटी परीक्षाभागलपुर. विक्रमशिला सेतु पर लगे जाम से नवगछिया, पूर्णिया, कटिहार से आने वाले परीक्षार्थी समय से परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंच पाये. दर्जनों परीक्षार्थी एसएससी परीक्षा देने से वंचित हो गये. जिला स्कूल, मारवाड़ी पाठशाला, टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल, टीएनबी कॉलेज, बीएन कॉलेज सहित अन्य परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली में समय से नहीं पहुंचने के कारण बहुत से छात्र परीक्षा देने से वंचित हो गये. छात्र अनिमेष, राहुल, शिव कुमार सौरभ ने बताया कि पूर्णिया व कटिहार से तड़के बस से भागलपुर के लिए निकले थे, लेकिन विक्रमशिला सेतु पर जाम लगने से पुल का आधा रास्ता पैदल ही तय करना पड़ा. केंद्र पर सुबह नौ बजे पहुंचने के बजाय 9.25 मिनट पर पहुंचे. परीक्षा नियम के तहत परीक्षा हॉल में प्रवेश देने से रोक दिया गया. मारवाड़ी पाठशाला के प्राचार्य डॉ राधे श्याम ने बताया कि प्रथम पाली में लेट से पहुंचने पर कुछ छात्र परीक्षा देने से वंचित हो गये. छात्रों ने लेट का कारण जाम बताया.

Next Article

Exit mobile version