मॉडल स्कूल में कब शुरू होगी पढ़ाई
मॉडल स्कूल में कब शुरू होगी पढ़ाईनोट : डीइओ का कोट थोड़ी देर में देंगे – 12 प्रखंडों में बन रहा मॉडल स्कूल- तीन प्रखंडों में भवन बन कर तैयार- अन्य में निर्माण की रफ्तार धीमी संवाददाता,भागलपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों के बच्चों को शिक्षा विभाग ने मॉडल स्कूल में पढ़ने का सपना दिखाया है. […]
मॉडल स्कूल में कब शुरू होगी पढ़ाईनोट : डीइओ का कोट थोड़ी देर में देंगे – 12 प्रखंडों में बन रहा मॉडल स्कूल- तीन प्रखंडों में भवन बन कर तैयार- अन्य में निर्माण की रफ्तार धीमी संवाददाता,भागलपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों के बच्चों को शिक्षा विभाग ने मॉडल स्कूल में पढ़ने का सपना दिखाया है. कई प्रखंडों में स्कूल के भवन बन कर तैयार हो चुके हैं, लेकिन इन स्कूलों में कब नामांकन होगा, कब शिक्षक की नियुक्ति होगी और कब छात्रों का ककहरा गूंजेगा इसे विभाग अनभिज्ञ है. नवोदय विद्यालय के तर्ज पर हर प्रखंड में मॉडल स्कूल चालू किया जायेगा. सरकारी उपेक्षा के कारण अब तक मॉडल स्कूल चालू नहीं हो पाया है. तीन स्कूल के भवन बन कर तैयार हैं. बाकी प्रखंडोंं में भवन निर्माण की गति काफी धीमी है. कहीं जमीन के अभाव में भवन निर्माण का काम शुरू नहीं हो पाया है.कैसा होगा मॉडल स्कूल नवोदय विद्यालय के तर्ज पर मॉडल स्कूल बुनियादी व तकनीकी संरचना से लैस होगा. इसमें छात्रों के लिए शयन कक्ष, कर्मचारी आवास, खेल मैदान, पुस्तकालय, कंप्यूटर कक्ष, हाइटेक प्रयोगशाला आदि की व्यवस्था की जायेगी. छात्रों को प्रोजेक्टर से पढ़ाया जायेगा. समय -समय पर बाहर से बुला कर विशेषज्ञ शिक्षकों से विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिलाया जायेगा, ताकि यहां पढ़ने वाले छात्र व शिक्षक शिक्षा के क्षेत्र में अपडेट रहें. मॉडल स्कूल का उद्देश्य शहरी क्षेत्र के छात्रों की तरह गांव के छात्र भी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े. स्कूल में शिक्षा से जुड़ी तमाम सुविधाएं मिले. उन्हें स्कूल के लिए दूर नहीं जाना पड़े. सरकार की मंशा है कि गांव में ही मॉडल स्कूल बना कर छात्रों को सारी सुविधाएं प्रदान की जाये. मॉडल स्कूल भवन की अद्यतन स्थिति प्रखंड भवन की स्थितिसन्हौला अंतिम चरण मेंकहलगांव अंतिम चरण मेंपीरपैंती तैयारजगदीशपुर जमीन के अभाव में काम नहीं शुरू हो पायानाथनगर ग्राउंड लेवल का काम चल रहागोराडीह फाउंडेशन का काम चल रहाशाहकुंड फाउंडेशन का काम चल रहासुल्तानगंज फाउंडेशन का काम चल रहा बिहपुर तैयारखरीक तैयारनवगछिया फाउंडेशन का काम चल रहागोपालपुर दूसरे मंजिल का निर्माण जारी