वार्ड पार्षदों ने बूढ़ानाथ मंदिर में किया हवन
वार्ड पार्षदों ने बूढ़ानाथ मंदिर में किया हवन- फोटो मनोज संवाददाता, भागलपुरपहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा की जीत के लिए कामना करनेवाले नगर निगम के कुछ पार्षद उनकी जीत के बाद अब उनको मंत्री बनाने की मन्नत कर रहे हैं. इसको लेकर पार्षदों ने रविवार को बाबा बूढ़ानाथ मंदिर में हवन किया. […]
वार्ड पार्षदों ने बूढ़ानाथ मंदिर में किया हवन- फोटो मनोज संवाददाता, भागलपुरपहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा की जीत के लिए कामना करनेवाले नगर निगम के कुछ पार्षद उनकी जीत के बाद अब उनको मंत्री बनाने की मन्नत कर रहे हैं. इसको लेकर पार्षदों ने रविवार को बाबा बूढ़ानाथ मंदिर में हवन किया. निगम के वार्ड 21 के पार्षद संजय कुमार सिन्हा की अगुवायी में कई पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि के अलावा वार्ड के लोगों ने हवन किया. हवन मंदिर के पांच पंडितोंं द्वारा कराया गया. पार्षद संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि विधायक अजीत शर्मा के मंत्री बनने से जिले का चहुंमुखी विकास होगा. पार्षद महेंद्र पासवान, गप्पू सिंह, मनोज माइकल, अजीत यादव, पंडित पप्पम जी, रमेश चंद्र झा, ब्रहमदेव दुबे सहित कई लोगों ने हवन किया.