9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खतरनाक घाटों पर होगी बांस की बैरिकेडिंग

खतरनाक घाटों पर होगी बांस की बैरिकेडिंग-दियारा से बरारी लंच घाट पर मंगाया गया कसाल, दलदल पर बिछेगा-बूढ़ानाथ घाट को चाहिए और मजदूर, पार्षद ने की मांग – घाटों का सफाई कार्य हुआ तेज, निगम के साथ छठ पूजा समितियों ने की सफाई शुरू – फोटो मनोज संवाददाता, भागलपुरछठ घाटों की सफाई का काम तेज […]

खतरनाक घाटों पर होगी बांस की बैरिकेडिंग-दियारा से बरारी लंच घाट पर मंगाया गया कसाल, दलदल पर बिछेगा-बूढ़ानाथ घाट को चाहिए और मजदूर, पार्षद ने की मांग – घाटों का सफाई कार्य हुआ तेज, निगम के साथ छठ पूजा समितियों ने की सफाई शुरू – फोटो मनोज संवाददाता, भागलपुरछठ घाटों की सफाई का काम तेज हो गया है. रविवार को शहर के छठ घाटों की सफाई का काम छठ पूजा समितियों और नगर निगम ने शुरू कर दिया. सुबह से ही पुल घाट, सीढ़ी घाट, लंच घाट, बूढ़ानाथ घाट, नरगा घाट, चंपानाला घाट सहित कई घाटों की छठ पूजा समिति ने मजदूरों से सफाई करायी. नगर निगम प्रशासन द्वारा सभी छठ पूजा समितियों को घाट के अनुसार मजदूरों के लिए राशि मुहैया करायी गयी. जिस घाट की जमीन ऊबड़-खाबड़ थी, वहां जेसीबी से जमीन को समतल कराया जा रहा था. लंच घाट में निगम के द्वारा जेसीबी से घाट की जमीन को ठीक किया जा रहा था. लंच घाट पर दलदली क्षेत्र को खत्म करने के लिए समिति द्वारा दियारा इलाके से नाव से कसाल मंगाया गया था. वहीं बूढ़ानाथ घाट पर अधिक लेबर दिये जाने के लिए वार्ड 21 के पार्षद संजय कुमार सिन्हा ने नगर आयुक्त से बात की. नगर आयुक्त ने उन्हें आश्वासन दिया कि लेबर बढ़ाया जायेगा. रोशनी की होगी व्यवस्था : नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि सभी छठ घाट और उस घाट के रास्ते पर रोशनी की व्यवस्था होगी. इन रास्तों में खराब बल्ब को बदला जा रहा है. घाट पर भी जहां रोशनी की व्यवस्था चाहिए इसके लिए रोशनी शाखा के शाखा प्रभारी को निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि घाट पर निगम द्वारा छठ पूजा को लेकर सभी व्यवस्था की जा रही है. खतरनाक घाट चिह्नितनिगम के स्वच्छता निरीक्षक महेश प्रसाद साह ने बताया कि जिस घाट पर पानी की गहराई अधिक है, वहां बांस की बैरिकेडिंग की जायेगी. उन्होंने बताया कि जिस घाट पर दलदल है, वहां बालू और पुआल दिया जायेेगा. इस घाट पर होगी बैरिकेडिंग : पुल घाट, लंच घाट, मुसहरी घाट. इन घाट पर महिलाओं को कपड़ा बदलने की होगी व्यवस्था : मुसहरी घाट, बूढ़ानाथ घाट, नरगा घाट और चंपानाला घाट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें