पैन इंडिया की पीआरओ कर रही छठ का व्रत
पैन इंडिया की पीआरओ कर रही छठ का व्रतसंवाददाता, भागलपुर. लोक आस्था का महापर्व छठ पैन इंडिया की हेड पीआरओ रानी चौबे भी कर रही है. वह पिछले पांच साल से छठ पूजा करती आ रही है. रानी चौबे यह व्रत पटना के राजीव नगर स्थित मायके में करती हैं. वह कहती है कि मेरे […]
पैन इंडिया की पीआरओ कर रही छठ का व्रतसंवाददाता, भागलपुर. लोक आस्था का महापर्व छठ पैन इंडिया की हेड पीआरओ रानी चौबे भी कर रही है. वह पिछले पांच साल से छठ पूजा करती आ रही है. रानी चौबे यह व्रत पटना के राजीव नगर स्थित मायके में करती हैं. वह कहती है कि मेरे परिवार में कोई इस व्रत को नहीं करता था. मैं पिछले पांच साल से इस व्रत को कर रही हूं. उन्होंने बताया कि यह आस्था का एक ऐेसा पर्व है, जिसमें सभी लोग श्रमदान करते हैं. घाट से लेकर घाट रोड तक की सफाई करते हैं. उन्होंने कहा कि यह व्रत मैं अपने परिवार की सुख-समृद्वि के लिए कर रही हूं.