गिर रहा तापमान, छठ में लगेगी ठंड
गिर रहा तापमान, छठ में लगेगी ठंड मौसम विभाग ने तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान कम होने के दिये संकेत वरीय संवाददाता, भागलपुरभागलपुर में रातें धीरे धीरे रातें ठंडी होने लगी हैं. सुबह-शाम हल्की धुंध से सर्दी महसूस होने लगी है. शहर का तापमान रविवार को शनिवार की तरह यथावत रहा. शहर का अधिकतम […]
गिर रहा तापमान, छठ में लगेगी ठंड मौसम विभाग ने तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान कम होने के दिये संकेत वरीय संवाददाता, भागलपुरभागलपुर में रातें धीरे धीरे रातें ठंडी होने लगी हैं. सुबह-शाम हल्की धुंध से सर्दी महसूस होने लगी है. शहर का तापमान रविवार को शनिवार की तरह यथावत रहा. शहर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री व न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में धीरे-धीरे तापमान में गिरावट आ रही है, इस कारण सोमवार को भी तापमान में अंतर आने की संभावना है. छठ में घाट पर श्रद्धालुओं को ठंड लगेगी. हालांकि दिन में अभी सर्दी का असर नहीं है, लेकिन धुंधली धूप के कारण गरमी के तेवर ठंडे पड़ गये हैं. इससे मौसम खुशगवार बना हुआ है. सुबह के समय सूर्योदय से पहले शहर के बाहरी इलाकों में धुंध छायी रहती है. ऐसा हवा में नमी बढ़ने के कारण हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार तेज हवा चलने के कारण मौसम ठंडा रहेगा. न्यूनतम तापमान के 12 से 13 डिग्री तक आने की संभावना है. इस तरह अधिकतम व न्यूनतम तापमान में अंतर भी पांच से सात डिग्री तक रह जायेगा.