भागलपुर के पांच प्रतिशत उपभोक्ताओं की बंद हो सकती है गैस सब्सिडी

भागलपुर के पांच प्रतिशत उपभोक्ताओं की बंद हो सकती है गैस सब्सिडी संवाददाताभागलपुर :केंद्र सरकार एलपीजी गैस सिलिंडर उपभोग करनेवाले वैसे उपभोक्ताओं की सब्सिडी समाप्त करने का मन बना रही है, जिनका सलाना आमदनी 10 लाख रुपये से अधिक है. अगर यह नियम लागू हो गया तो भागलपुर के करीब पांच प्रतिशत एलपीजी उपभोक्ताओं को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 11:02 PM

भागलपुर के पांच प्रतिशत उपभोक्ताओं की बंद हो सकती है गैस सब्सिडी संवाददाताभागलपुर :केंद्र सरकार एलपीजी गैस सिलिंडर उपभोग करनेवाले वैसे उपभोक्ताओं की सब्सिडी समाप्त करने का मन बना रही है, जिनका सलाना आमदनी 10 लाख रुपये से अधिक है. अगर यह नियम लागू हो गया तो भागलपुर के करीब पांच प्रतिशत एलपीजी उपभोक्ताओं को सिलिंडर पर मिलनेवाली सब्सिडी बंद हो जायेगी. भागलपुर में इंडेन गैस की चार एजेंसी, एचपी गैस की दो एजेंसी और भारत गैस के भी दो एजेंसी कार्यरत है. एक अनुमान के मुताबिक सभी आठों गैस एजेंसी में कुल एलपीजी गैस उपभोक्ताओं की संख्या करीब 1 लाख 17 हजार है. जानकारों का कहना है कि भागलपुर शहर में एलपीजी सिलिंडर का उपभोग करनेवाले वैसे उपभोक्ता, जिनकी सलाना आय 10 लाख से ऊपर है, उसकी संख्या करीब पांच हजार है. इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री ने इशारा किया है कि जो मंत्री हैं, उच्च पदाधिकारी हैं, जिनकी आमदनी हर माह 80 हजार से ऊपर हो और बड़े स्तर के बिजनेसमैन हो ऐसे लोगों को गैस सब्सिडी देने की क्या जरूरत है. अगर इन लोगों की सब्सिडी की रकम को बंद कर दिया जाता है तो अरबों रुपये की बचत होगी, जिसे उन गरीब लोगों के बीच सेवा उपलब्ध करायी जा सकती है, जो अब तक इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. विभिन्न गैस एजेंसियों के उपभोक्ताओं की स्थितिगैस एजेंसी उपभोक्ताओं की संख्या मातु श्री इंटरप्राइजेज 10,934साईबाबा गैस एजेंसी 15,270शंकर गैस एजेंसी 16,000एनके कुकिंग एजेंसी 17,828मां तारा गैस एजेंसी 12, 731मधु गैस एजेंसी 13,500 बीपी ट्रेडिंग एजेंसी 7,500केसी इंडेन सेवा 13,000

Next Article

Exit mobile version