तीसरे दिन भी जाम रहा पुल, लोग परेशानफोटो भी हैप्रतिनिधि, नवगछियाविक्रमशिला सेतु पर दिन भर जाम लगा रहा. लगातार तीसरे दिन लोगों को भयानक जाम का सामना करना पड़ा. रविवार को भी लोग सेतु पर जाम से हलकान रहे.जानकारी के अनुसार सुबह नौ बजते ही विक्रमशिला सेतु पथ व सेतु पूरी तरह से जाम के आगोश में चला गया. दोपहर बाद तक वाहन टस से मस नहीं हो रहे थे इसके बाद वाहनों का रैंगना प्रारंभ हो गया. बड़ी बसों ने जाह्नवी चौक तक ही सेवा दे कर यात्रियों को बाय बाय कर दिया, तो आटो रिक्शा और अन्य वाहनों का भी यही हाल था. लोग जाह्नवी चौक से भागलपुर की दूरी तीन घंटे में तय कर रहे थे. देर शाम करीब छह बजे तक आवागमन पूर्ववत हो पाया. जाम का कारण हाइलेवल घाट व विक्रमशिला सेतु के भागलपुर वाले छोर के पास बरारी घाट पर अत्यधिक संख्या में गंगा स्नान करने आये श्रद्धालुओं की आवाजाही बताया जा रहा है. जानकारी मिली है कि बरारी घाट पर सुबह नौ बजे मेले जैसा माहौल था. दूर दराज के लोग बरारी घाट, बंद पड़े गंगा ब्रिज थाना के रास्ते स्नान करने गंगा घाट जा रहे थे और स्नान कर इसी रास्ते वापस आ रहे थे. जाम का मुख्य रूप से यही कारण बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने कहा कि सुबह नौ बजे तक जैसे ही श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई, जाम लग गया था. जाह्नवी चौक पर जाम हटाने का प्रयास कर रहे परवत्ता थाने के थानाध्यक्ष अनि केके भारती ने कहा कि भागलपुर की ओर जाम लगा है. इस कारण इधर भी प्रभाव देखा जा रहा है. उन्होंने जाम के कारणों को पूछने पर अनभिज्ञता जाहिर की. श्री भारती ने कहा कि सुबह से ही परवत्ता थाने के पुलिस बलों द्वारा जाम को हटाने का प्रयास किया जा रहा है. जाम के दौरान लोग पैदल ही सफर कर रहे थे. बड़ी संख्या में श्रद्धालु जाह्नवी चौक पर वाहनों का इंतजार देर शाम तक कर रहे थे. छठ पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के गंगा स्नान के कारण पिछले साल चार दिनों का रिकार्ड जाम लगा था. इस बात को पुलिस प्रशासन पूरी तरह से भूल चुका है. इस कारण छठ पर्व में जाम को टालने के लिए पुलिस व प्रशासन स्तर से किसी प्रकार की योजना नहीं बनायी गयी है. कटिहार के प्रमोद साह ने कहा कि जाम को टाला जा सकता है, लेकिन जाम नहीं लगे इसकी ठोस रणनीति नहीं बनायी जाती है, इस कारण अक्सर सेतु को जाम से जूझना पड़ता है. बांका के शिक्षक उमेश चंद्र मिश्र अपने ससुराल छोटी परवत्ता जा रहे हैं. वह भागलपुर स्टेशन से जाह्नवी चौक चार घंटे में पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि जीरोमाइल में पुलिस थी और जाह्नवी चौक पर पुलिस है, लेकिन बीच में कहीं पुलिस नजर नहीं आयी. उन्होंने कहा कि व्यवस्था की लापरवाही के कारण जाम लगता है. वृद्धा सरिता देवी ने कहा कि बांका से जाह्नवी चौक आने में पूरा दिन बरबाद हो गया. बांका के एकचारी निवासी मुनीलाल मंडल जाह्नवी चौक पर कई घंटों से वाहन का इंतजार कर रहे थे, लेकिन कोई भी वाहन उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने को तैयार नहीं था. मुनीलाल ने कहा कि विक्रमशिला सेतु पर यातायात के नियमों का पालन सरकार को सख्ती से करना चाहिए. नवगछिया के दिवाकर ने कहा कि वह भागलपुर से पैदल जाह्नवी चौक आये, लेकिन अब नवगछिया जाने के लिए कोई वाहन नहीं है. पैदल ही जाना होगा. आॅटो चालक मुनेश कुमार ने कहा कि जिस दिन जाम लगता है उन लोगों की कमाई नहीं होती है और यात्रियों के आक्रोश को भी झेलना पड़ता है. स्थानीय रत्नेश कुमार अंकज, मैनेजर मंडल, संजय मंडल, जितेंद्र कुमार जीतन आदि ने कहा कि प्रशासन को जाम से निबटारे के लिए ठोस रणनीति के तहत कार्य करना चाहिए. तभी जाम से उन लोगों को मुक्ति मिल सकती है.कटिहार की सीमा तक पहुंचा विक्रमशिला सेतु का जामनवगछिया. विक्रमशिला सेतु पर लगा जाम रविवार को कटिहार की सीमा तक जा पहुंचा.जाम भागलपुर से कटिहार की सीमा तक पहुंच गया था.जहानवी चैक से रंगरा कटरिया गांव के पास तक एनएच 31 पर लंबी कतार लगी हुई थी. रविवार के दिन पूरे सीजन का सबसे लंबा जाम लगा.झोंक दी पूरी ताकतजम पर नियंत्रण के लिए नवगछिया पुलिस ने जिला स्तर से पूरी ताकत झोंक दी है. दो अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को लगाया गया है, तो तीन पुलिस पदाधिकारी को विभिन्न क्षेत्रों में लगाया गया है. नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा ने कहा कि भागलपुर में मूर्ति विसर्जन को लेकर नो इंट्री से नवगछिया की ओर जाम लग गया था. चार से पांच घंटे में ही जाम पर काबू पा लिया गया था.
तीसरे दिन भी जाम रहा पुल, लोग परेशान
तीसरे दिन भी जाम रहा पुल, लोग परेशानफोटो भी हैप्रतिनिधि, नवगछियाविक्रमशिला सेतु पर दिन भर जाम लगा रहा. लगातार तीसरे दिन लोगों को भयानक जाम का सामना करना पड़ा. रविवार को भी लोग सेतु पर जाम से हलकान रहे.जानकारी के अनुसार सुबह नौ बजते ही विक्रमशिला सेतु पथ व सेतु पूरी तरह से जाम के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement