घर का ताला तोड़ जेवरात व नगद उड़ाया
घर का ताला ताेड़ जेवरात व नगद उड़ाया- विक्रमशिला कॉलोनी तिलकामांझी के जय किशोर हरि के घर में चोरीफोटो मनोज : संवाददाता, भागलपुरविक्रमशिला कॉलोनी तिलकामांझी स्थित जय किशोर हरि के घर का ताला तोड़ कर चोरों ने सोना, चांदी से बने जेवरात व नगद सात हजार रुपये उड़ा लिया. घटना रविवार रात की है. घर […]
घर का ताला ताेड़ जेवरात व नगद उड़ाया- विक्रमशिला कॉलोनी तिलकामांझी के जय किशोर हरि के घर में चोरीफोटो मनोज : संवाददाता, भागलपुरविक्रमशिला कॉलोनी तिलकामांझी स्थित जय किशोर हरि के घर का ताला तोड़ कर चोरों ने सोना, चांदी से बने जेवरात व नगद सात हजार रुपये उड़ा लिया. घटना रविवार रात की है. घर के सारे लोग छठ करने के लिए कटिहार गये हुए थे. सूचना मिलने पर जय किशोर परिवार के साथ सोमवार सुबह घर पहुंचे. इस बाबत पीड़ित तिलकामांझी थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है. जय किशोर हरि ने पुलिस को बताया कि घर का मुख्य दरवाजा में लगे ताला टूटा हुआ था. कमरा में चारों ओर सामान बिखरे हुए थे. बक्सा में रखे जेवरात व नगद सात हजार से अधिक रुपये गायब थे. सोने की अंगूठी, चेन व चांदी के बहुत सारे जेवरात थे. अनुमान है कि डेढ़ लाख से अधिक रुपये के जेवरात की चोरी हुई है. तिलकामांझी थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है.