छुट्टी पर गये कारीगर, होटल हुए बंद

छुट्टी पर गये कारीगर, होटल हुए बंद-अतिरिक्त कारीगर के भरोसे चल रहे बड़े होटल -खुले होटलों में शाकाहारी भोजन ही हो रहे हैं तैयार संवाददाता, भागलपुर छठ पर्व को लेकर होटलों के कारीगरों के छुट्टी पर चले जाने के कारण शहर के अधिकांश होटल बंद हो गये. सोमवार को खासकर स्टेशन चौक के आसपास के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 8:30 PM

छुट्टी पर गये कारीगर, होटल हुए बंद-अतिरिक्त कारीगर के भरोसे चल रहे बड़े होटल -खुले होटलों में शाकाहारी भोजन ही हो रहे हैं तैयार संवाददाता, भागलपुर छठ पर्व को लेकर होटलों के कारीगरों के छुट्टी पर चले जाने के कारण शहर के अधिकांश होटल बंद हो गये. सोमवार को खासकर स्टेशन चौक के आसपास के होटल की शटर बंद मिले. इक्का-दुक्का होटल खुले रहे. इससे उनका कारोबार बढ़ गया. इसके बावजूद शहर के बड़े होटलों में छठ करने वाले कर्मचारियों को छुट्टी देकर अतिरिक्त कारीगर रखा गया है, लेकिन इन होटलों को खुला रखा गया. स्टेशन चौक स्थित एक होटल के मैनेजर ने बताया कि छठ पर्व को लेकर ग्राहक भी कम ही होटल में भोजन लेते हैं. हां अधिकांश होटल बंद होने से कुछ फायदा जरूर मिला है. उन्होंने यह भी बताया कि छठ पर्व तक मांसाहारी भोजन किसी को नहीं परोसा जायेगा. मेट्रो मिरची के संचालक बंटी शर्मा ने बताया कि यहां पर छठ करने वाले कर्मचारियों को छुट्टी दी गयी है. इस कारण रेस्टोरेंट को बंद करना पड़ा. यह आस्था का महापर्व है. इसमें किसी तरह का कोई कारोबार उचित नहीं है. मेट्रो प्लाजा के संचालक सचिन राज ने बताया कि रेस्टोरेंट के सभी कारीगर छुट्टी पर चले गये हैं. छठ पर्व के दौरान रेस्टोरेंट बंद रहेगा. पिछले वर्ष अतिरिक्त कारीगर रख कर रेस्टोरेंट खोला गया था, लेकिन श्रद्धा वश इस बार वे खुद कारीगर नहीं रखे और रेस्टोरेंट को बंद कर दिया.

Next Article

Exit mobile version