जनसेवा एक्सप्रेस में पैर रखने तक की जगह नहीं
जनसेवा एक्सप्रेस में पैर रखने तक की जगह नहींसंवाददाता, भागलपुरछठ में अपने घर जाने वाले यात्रियों की भीड़ जनसेवा एक्सप्रेस में काफी थी. सभी बोगी में सीट से भी अधिक यात्री बैठे हुए थे. स्थिति ऐसी थी कि बोगी में पैर रखने की जगह नहीं थी. सभी लोग अपने घर जा रहे थे. कुछ यात्रियों […]
जनसेवा एक्सप्रेस में पैर रखने तक की जगह नहींसंवाददाता, भागलपुरछठ में अपने घर जाने वाले यात्रियों की भीड़ जनसेवा एक्सप्रेस में काफी थी. सभी बोगी में सीट से भी अधिक यात्री बैठे हुए थे. स्थिति ऐसी थी कि बोगी में पैर रखने की जगह नहीं थी. सभी लोग अपने घर जा रहे थे. कुछ यात्रियों ने बताया कि भाई रविवार को ही घर जाना था, लेकिन छठ का सामान नहीं ले पाये थे, जिससे आज घर जाना पड़ रहा है. खरना का प्रसाद घर में ग्रहण करेंगे. वहीं वनांचल एक्सप्रेस में भी इसी तरह की भीड़ थी. इस ट्रेन की सभी बोगी में यात्री की ठसाठस भीड़ थी. एसी बोगी में भी यात्री जनरल टिकट लिये बैठे हुए थे. छठ में टीटीइ भी यात्रियों कुछ नहीं बोले. किसी यात्री को पीरपैंती तो किसी को कहलगांव जाना था. प्लेटफॉर्म पर भी यात्रियों की भीड़ थी.