विदेश से ही करवाते हैं छठ
सबौर: विदेश में दो दशक से रहने के बाद भी सूर्य उपासना का महान पर्व छठ के प्रति अपार श्रद्धा दिख रही है. सबौर कन्या मध्य विद्यालय चौक के पास वीरेंद्र गोपाल सिंह के छोटे भाई डॉ माया प्रकाश सिंह अमेरिका के शिकागो में तकरीबन 20 वर्ष से रहते हैं. छठ उनकी भाभी करती है. […]
सबौर: विदेश में दो दशक से रहने के बाद भी सूर्य उपासना का महान पर्व छठ के प्रति अपार श्रद्धा दिख रही है. सबौर कन्या मध्य विद्यालय चौक के पास वीरेंद्र गोपाल सिंह के छोटे भाई डॉ माया प्रकाश सिंह अमेरिका के शिकागो में तकरीबन 20 वर्ष से रहते हैं. छठ उनकी भाभी करती है.
अपने पूरे परिवार के साथ छठ में सबौर आते रहे हैं. जिस वर्ष नहीं आ पाते हैं, सभी परिवार विदेश में ही छठ के दिन उपवास करता है. यहां अघ्र्य पड़ने के बाद ही पारण करते हैं.
लंबे समय से सबौर में छठ पूजा में शामिल होता रहा हूं. अपने घर में छठ नहीं होता है लेकिन खरना और छठ के दिन उपवास करता हूं. इस पर्व के प्रति काफी आस्था है. अधिकतर छठ का पर्व सबौर में ही मनाया हूं. यह पर्व पवित्रता और शुद्धता किये जाने पर तत्काल फल देने वाला है. इसके प्रति काफी आस्था है.
डॉ यू एस जयसवाल, सह प्रसार शिक्षा निदेशक, बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर