घाटों की व्यवस्था से सांसद नाराज
भागलपुर: छठ घाटों की व्यवस्था पर सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन ने नाराजगी जतायी है. गुरुवार को सांसद ने बूढ़ानाथ घाट, बम काली, चंपानाला पुल घाट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि आस्था के इस महापर्व की तैयारी व्यापक होनी चाहिए , लेकिन व्यवस्था नाकाफी है. सरकार को स्थायी घाटों का निर्माण कराना […]
भागलपुर: छठ घाटों की व्यवस्था पर सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन ने नाराजगी जतायी है. गुरुवार को सांसद ने बूढ़ानाथ घाट, बम काली, चंपानाला पुल घाट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि आस्था के इस महापर्व की तैयारी व्यापक होनी चाहिए , लेकिन व्यवस्था नाकाफी है.
सरकार को स्थायी घाटों का निर्माण कराना चाहिए. गंगा नदी में बहने वाले सभी नालों को अविलंब बंद करना चाहिए व सीवरेज प्लांट के द्वारा पानी साफ कर ही गंगा में गिराना चाहिए.
निगम के कर्मचारियों को युद्ध स्तर पर कार्य पूरा करने की हिदायत दी व अभियंता राकेश सिन्हा को कहा गया कि जिन घाटों पर मजदूरों की आवश्यकता हो उपलब्ध कराएं और ठीक करें. सरकार को भी चाहिए था कि निगम को अधिक से अधिक संसाधन उपलब्ध कराएं. उप महापौर प्रीति शेखर ने कहा कि पहला अघ्र्य के पूर्व घाटों को व्यवस्थित कर दिया जायेगा.
निरीक्षण के बाद शाम में सांसद ने शहर में अपने कई परिचितों के यहां खरना पूजा देखने गये. मौके पर उप महापौर डॉ प्रीति शेखर, सांसद प्रवक्ता डॉ मृणाल शेखर, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेश चंद्र मिश्र, पार्षद दिनेश सिंह, बिंदू देवी, पार्षद प्रतिनिधि पप्पू यादव, देवाशीष बनर्जी, अजय यादव, अमरकांत मंडल, जियाउर्रहमान अंसारी, उज्जवल घोष, मनीष, संतोष सिंह, सोनू घोष, सुनील, आलोक सहित अन्य मौजूद थे.