मानिक सरकार घाट पर होगा नि:शुल्क दूध वितरण
मानिक सरकार घाट पर होगा नि:शुल्क दूध वितरण भागलपुर. मानिक सरकार घाट पर श्रद्धालुओं को सेवा प्रदान करने के लिए संजीव स्मृति छठ पूजा समिति ने तैयारी पूरी कर ली है. समिति के सचिव राजीव कुंवर ने बताया कि घाट की साज-सज्जा व साफ-सफाई की गयी है. बालू व कसाल बिछा कर घाट पर छठ […]
मानिक सरकार घाट पर होगा नि:शुल्क दूध वितरण भागलपुर. मानिक सरकार घाट पर श्रद्धालुओं को सेवा प्रदान करने के लिए संजीव स्मृति छठ पूजा समिति ने तैयारी पूरी कर ली है. समिति के सचिव राजीव कुंवर ने बताया कि घाट की साज-सज्जा व साफ-सफाई की गयी है. बालू व कसाल बिछा कर घाट पर छठ मनाने के लिए सुलभ बनाया गया है. समिति के द्वारा दूध का नि:शुल्क वितरण किया जायेगा. प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था रहेगी. बांस की बैरिकेडिंग व पेयजल की भी व्यवस्था रहेगी. इस कार्य में सब्बू, डब्लू, दिलीप, दीपक, अश्विनी, मंजेश सहयोग कर रहे हैं.