डेंगू के 11 मरीजों में 8 पाकुड़ के भरती
डेंगू के 11 मरीजों में 8 पाकुड़ के भरती संवाददाता, भागलपुरजवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डेंगू वार्ड में दो दिनों में मंगलवार व बुधवार को 11 नये मरीज भरती हुए हैं. भरती होने वाले मरीजों में केवल पाकुड़ के आठ मरीज हैं जिनमें मलीवा खातून, हबीबुल रहमान, जैनुअल विश्वास, मुस्कान खातून, रेशमा बीबी, […]
डेंगू के 11 मरीजों में 8 पाकुड़ के भरती संवाददाता, भागलपुरजवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डेंगू वार्ड में दो दिनों में मंगलवार व बुधवार को 11 नये मरीज भरती हुए हैं. भरती होने वाले मरीजों में केवल पाकुड़ के आठ मरीज हैं जिनमें मलीवा खातून, हबीबुल रहमान, जैनुअल विश्वास, मुस्कान खातून, रेशमा बीबी, मुंजना खातून, मतलीफ शेख, मलका खातून शामिल हैं. इसके अलावा सरोज कुमार मोजाहिदपुर, मो मिनाज बरारी, शमा परवीन मुजादपुर के हैं. वहीं छह डेंगू मरीजों को बुधवार को डिस्चार्ज किया गया. वार्ड में डेंगू के 27 मरीजों का इलाज चल रहा है. अबतक डेंगू वार्ड में भरती मरीजों की संख्या 437 हो गयी है.