12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारी पूरी, गोपाष्टमी आज

तैयारी पूरी, गोपाष्टमी आज-गौशाला में चला स्वच्छता अभियान व पौधारोपण -गाय के महत्व पर सजायी गयी झांकी – राजस्थान व काेलकाता के कलाकार नृत्य नाटिका व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की देंगे प्रस्तुति तसवीर मनोज की : 1संवाददाता, भागलपुर नया बाजार स्थित गौशाला में गुरुवार को गोपाष्टमी मेला का आयोजन किया जायेगा. इसे लेकर सारी तैयारियां […]

तैयारी पूरी, गोपाष्टमी आज-गौशाला में चला स्वच्छता अभियान व पौधारोपण -गाय के महत्व पर सजायी गयी झांकी – राजस्थान व काेलकाता के कलाकार नृत्य नाटिका व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की देंगे प्रस्तुति तसवीर मनोज की : 1संवाददाता, भागलपुर नया बाजार स्थित गौशाला में गुरुवार को गोपाष्टमी मेला का आयोजन किया जायेगा. इसे लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. उक्त जानकारी आयोजन समिति के संयोजक गिरधारी केजरीवाल ने दी. उन्होंने बताया कि इस वर्ष मेला को भव्य स्वरूप दिया जायेगा. इसके लिए गो संवर्धन संगोष्ठी, युवक-युवतियों द्वारा भजन, अंत्याक्षरी एवं राजस्थान व काेलकाता के कलाकारों द्वारा नृत्य नाटिका होगी. निदेशक रामगोपाल पोद्दार ने बताया कि गोपाष्टमी मेला के दो पहले मंगलवार को छठ के अवसर पर गोपाष्टमी समिति के सदस्यों द्वारा प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान के तहत गोशाला की सफाई की गयी. गोशाला के महामंत्री सत्यनारायण पोद्दार ने बताया कि आयोजन के एक दिन पहले बुधवार को गोशाला परिसर में पौधारोपण किया गया. मेला का उद्घाटन एसएसपी करेंगे. समारोह के मुख्य अतिथि मेयर एवं विशिष्ट अतिथि एसएम कॉलेज की प्राचार्या होंगी. संगोष्ठी में मानस कोकिला कृष्णा मिश्रा मुख्य वक्ता होंगी. संगोष्ठी की अध्यक्षता गोशाला के अध्यक्ष सह अनुमंडलाधिकारी करेंगे. आयोजन की सफलता को लेकर उपाध्यक्ष काशी प्रसाद झुनझुनवाला, नवीन ढांढनिया, गोपाल सिंहानिया, अतुल ढांढनिया, बाल मुकुंद सिंहानिया, शिव कुमार साह आदि लगे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें