छठ घाटों पर लोगों के जेब कटे
छठ घाटों पर लोगों के जेब कटे संवाददाता, भागलपुरछठ घाटों पर लोग जहां पूजा करने में लीन थे. वहीं कुछ लोग हाथ की सफाई करने में मशगूल रहे. बरारी पुल घाट, हनुमान घाट, बुढ़ानाथ घाट, चंपानगर घाट सहित अन्य घाटों पर लोगों के जेब में पैसे से भरा पर्स कटते रहे. तमाम घाटों पर पॉकेटमार […]
छठ घाटों पर लोगों के जेब कटे संवाददाता, भागलपुरछठ घाटों पर लोग जहां पूजा करने में लीन थे. वहीं कुछ लोग हाथ की सफाई करने में मशगूल रहे. बरारी पुल घाट, हनुमान घाट, बुढ़ानाथ घाट, चंपानगर घाट सहित अन्य घाटों पर लोगों के जेब में पैसे से भरा पर्स कटते रहे. तमाम घाटों पर पॉकेटमार सक्रिय रहे. पुलिस की सुरक्षा पुख्ता होने के बावजूद पॉकेटमार लोगों के जेब को निशाना बनाते रहे. सभी घाटों को मिला कर कुल दो दर्जन से अधिक लोगों के जेब कांटे गये. संतोष कुमार ने बताया कि बरारी घाट में परिजन के साथ अर्घ्य देने आये थे. जेब में हाथ डाला तो पर्स गायब मिला. पर्स में एक हजार से अधिक रुपये रखे थे. आरफीन खबर 120दोहराया