रामचरितमानस व गीता विवेचना का आयोजन कल

रामचरितमानस व गीता विवेचना का आयोजन कल संवाददाताभागलपुर: नाथनगर के रन्नुचक वीणापाणि पुस्तकालय में दिव्य ज्योति संस्थान दिल्ली की ओर से 20 नवंबर से 24 नंवबर तक श्रीरामचरितमानस व गीता विवेचना का आयोजन किया जायेगा. संयोजक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का उद‍्घाटन 20 नवंबर को दोपहर एक बजे होगा. प्रवचन प्रत्येक दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 8:01 PM

रामचरितमानस व गीता विवेचना का आयोजन कल संवाददाताभागलपुर: नाथनगर के रन्नुचक वीणापाणि पुस्तकालय में दिव्य ज्योति संस्थान दिल्ली की ओर से 20 नवंबर से 24 नंवबर तक श्रीरामचरितमानस व गीता विवेचना का आयोजन किया जायेगा. संयोजक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का उद‍्घाटन 20 नवंबर को दोपहर एक बजे होगा. प्रवचन प्रत्येक दिन दो बजे से शाम पांच बजे तक होगा. कार्यक्रम में आस पास के गांव खेरैहिया, अकबरनगर, भवनाथपुर, हरिओ, रसलपुर, मकंदपुर, रन्नुचक, राघोपुर, शाहपुर, गोसाईंदासपुर के श्रद्धालु जुटेंगे.

Next Article

Exit mobile version