छठ : घाटों पर मुस्तैद रहे एसडीआरएफ

छठ : घाटों पर मुस्तैद रहे एसडीआरएफफोटो : सिटी में -अलगे दो दिन में टीम लौट जायेगी मुख्यालय संवाददाता, भागलपुरएसडीआरएफ की टीम ने छठ पर्व पर मुस्तैदी के साथ बचाव राहत ड्यूटी निभायी. अस्ताचलगामी और उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के दौरान एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में गश्त की. इस दौरान कंपनी कमांडर गणेश जी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 8:17 PM

छठ : घाटों पर मुस्तैद रहे एसडीआरएफफोटो : सिटी में -अलगे दो दिन में टीम लौट जायेगी मुख्यालय संवाददाता, भागलपुरएसडीआरएफ की टीम ने छठ पर्व पर मुस्तैदी के साथ बचाव राहत ड्यूटी निभायी. अस्ताचलगामी और उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के दौरान एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में गश्त की. इस दौरान कंपनी कमांडर गणेश जी ओझा ने नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम सुलतानगंज, नवगछिया, नाथनगर, एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट, बरारी घाट, बूढ़ानाथ घाट सहित अन्य छठ घाट पर तत्परता दिखायी. ओझा ने बताया कि पिछले पांच दिन से टीम गंगा में घाटों पर गश्त की. उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ टीम एक-दो दिन के अंदर पटना वापस हो जायेगी. भागलपुर में सफलता पूर्वक कार्य करने में एसआइ रघुवर यादव, कामख्या प्रसाद, अखिलेश, बिरेंद्र कुमार, उमाकांत शर्मा, संतोष कुमार, बरूण कुमार तिवारी, छबीला राय, सोहित, सुनील आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version