14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंपानदी के तट पर हजारों श्रद्धालुओं ने दिया अर्घ्य

चंपानदी के तट पर हजारों श्रद्धालुओं ने दिया अर्घ्य फोटो- विद्यासागर – नरगा लालूचक घाट पर भी उमड़ी थी श्रद्धालुओं की भीड़ – कुहासे के कारण नहीं दिखे सूर्य भगवानसंवाददाता, भागलपुर नाथनगर चंपानदी के तट और नरगा लालूचक घाट पर मंगलवार को हजारों श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी और बुधवार को उद‍यीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. […]

चंपानदी के तट पर हजारों श्रद्धालुओं ने दिया अर्घ्य फोटो- विद्यासागर – नरगा लालूचक घाट पर भी उमड़ी थी श्रद्धालुओं की भीड़ – कुहासे के कारण नहीं दिखे सूर्य भगवानसंवाददाता, भागलपुर नाथनगर चंपानदी के तट और नरगा लालूचक घाट पर मंगलवार को हजारों श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी और बुधवार को उद‍यीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. यहां लोग सिर पर डाला व नारियल लेकर घाट तक पहुंचे. कुछ छठ व्रती गाजे-बाजे के साथ दंडवत करती, तो कुछ आंचल पर नटुआ नाच के साथ घाट पर पहुंची. यहां पूजा समिति के कार्यकर्ता लगातार सड़क से घाट तक छठ व्रतियों की सुविधा के लिए तत्पर थे. चंपानदी पुल घाट पर पूजा समिति की ओर से पानी में छठ मै‍या की प्रतिमा स्थापित की गयी थी. सजे धजे घाट पर जगमग रोशनी में छठ प्रतिमा की शोभा देखते ही बन रही थी. नरगा लालूचक घाट के मोड़ पर भी भव्य पंडाल में छठ मै‍या की प्रतिमा स्थापित की गयी थी. यहां कृष्णा युवा क्लब के भवेश यादव, अजय यादव, नकुल यादव, चंदन यादव, डिस्को यादव, दिलीप यादव, राजेश दास, अशाेक राय, राजकुमार यादव, प्रदीप यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता सड़क साफ-सफाई, पुख्ता रोशनी व सुरक्षा व्यवस्था में लगे थे. घाट पर पुल के साथ जुड़े बांस के एप्रोच पथ के पास कार्यकर्ता व पुलिस लगातार निगरानी कर रही थी. कुछ कार्यकर्ताओं के साथ नाविक व चौकीदार भी नदी में गश्त कर रहे थे. इसी तरह नाथनगर के ग्रामीण क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान कर छठ महापर्व मनाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें