अशोक सिंघल के निधन पर शोक सभा
अशोक सिंघल के निधन पर शोक सभासंवाददाता,भागलपुरसत्य सनातन वैदिक समाज की ओर से नाथनगर स्थित सत्संग भवन में विश्व हिंदू परिषद नेता अशोक सिंघल के निधन पर शोक सभा हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता जगतराम साह कर्णपुरी ने की. रामप्रसाद परिव्राजक ने कहा कि अशोक सिंघल का निधन देश ही नहीं पूरे विश्व के हिंदू समाज […]
अशोक सिंघल के निधन पर शोक सभासंवाददाता,भागलपुरसत्य सनातन वैदिक समाज की ओर से नाथनगर स्थित सत्संग भवन में विश्व हिंदू परिषद नेता अशोक सिंघल के निधन पर शोक सभा हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता जगतराम साह कर्णपुरी ने की. रामप्रसाद परिव्राजक ने कहा कि अशोक सिंघल का निधन देश ही नहीं पूरे विश्व के हिंदू समाज के चिंतक का खोना है. शंकर वैदिक ने भी विचार व्यक्त किये. श्रद्धांजलि देने वालों में विनोद पंडित, सत्यम, महेंद्र आर्य आदि शामिल हैं.