बच्चों के पटाखा छोड़ने के विवाद में बड़ों के बीच मारपीट
बच्चों के पटाखा छोड़ने के विवाद में बड़ों के बीच मारपीट फोटो- विद्या सागर संवाददाताभागलपुर: ललमटिया थाना क्षेत्र के पासीटोला में बुधवार को बच्चों के पटाखे फोड़ने के विवाद में दो पक्षों के बड़ों के बीच जम कर मारपीट हुई. घटना में एक पक्ष के छोटू कुमार, कौशल कुमार, छठव्रती रेणु देवी व रामेश्वर प्रसाद […]
बच्चों के पटाखा छोड़ने के विवाद में बड़ों के बीच मारपीट फोटो- विद्या सागर संवाददाताभागलपुर: ललमटिया थाना क्षेत्र के पासीटोला में बुधवार को बच्चों के पटाखे फोड़ने के विवाद में दो पक्षों के बड़ों के बीच जम कर मारपीट हुई. घटना में एक पक्ष के छोटू कुमार, कौशल कुमार, छठव्रती रेणु देवी व रामेश्वर प्रसाद चौधरी घायल हो गये. घटना की सूचना पर ललमटिया पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करा घायलों को रेफरल अस्पताल भेजा. ललमटिया थानाध्यक्ष स्वयंप्रभा ने बताया कि मामले में दोनों पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एक पक्ष के छोटू कुमार के बयान पर और दूसरे पक्ष के सहदेव चौधरी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.