बाल विवाह निषेध सप्ताह शुरू
बाल विवाह निषेध सप्ताह शुरूसंवाददाता,भागलपुरपरिधि की ओर से बाल विवाह निषेध सप्ताह का शुभारंभ हुआ. गोराडीह स्थित छोटी जमीन में सभा एवं नाटक का आयोजन हुआ. वक्ताओं ने कहा कि बाल विवाह ग्रामीण समाज की बड़ी समस्या है. 70 फीसदी लड़कियाें की शादी 18 वर्ष से पहले ही हो जाती है. 90 फीसदी लड़कियाें की […]
बाल विवाह निषेध सप्ताह शुरूसंवाददाता,भागलपुरपरिधि की ओर से बाल विवाह निषेध सप्ताह का शुभारंभ हुआ. गोराडीह स्थित छोटी जमीन में सभा एवं नाटक का आयोजन हुआ. वक्ताओं ने कहा कि बाल विवाह ग्रामीण समाज की बड़ी समस्या है. 70 फीसदी लड़कियाें की शादी 18 वर्ष से पहले ही हो जाती है. 90 फीसदी लड़कियाें की शादी कम उम्र में हो रही है. बाल विवाह के कारण महिलाओं की मौत हो जाती है. वहीं जयप्रकाश नगर, हवाई अड्डा में आम सभा हुई. आयोजन में ललन, रामकिशोर, अमित देव, मनोज कुमार आदि का योगदान रहा. त्रिवेणी घाट लालूचक में स्टॉल लगा कर छठ श्रद्धालुओं के बीच परचा का वितरण किया गया. कार्यक्रम में कुश, सुनील मंडल, तुलसी मंडल, विजय कुमार, बालेश्वर, वकील कुमार, मटुकी मंडल आदि का योगदान रहा.