profilePicture

बकरी से गोभी फसल चराने को लेकर मारपीट, घायल

बकरी से गोभी फसल चराने को लेकर मारपीट, घायल प्रतिनिधि, सबौर जीरोमाइल थाना क्षेत्र के बाबूपुर नवटोलिया चौका के हरिद्वार मंडल व उसके परिवार को पड़ाेस के ही जगदीश मंडल ने बकरी से गोभी फसल चराने के आरोप में बुरी तरह पिटाई कर दी. दोनों के बीच मारपीट होने के कारण नवटोलिया के कुछ लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 7:31 PM

बकरी से गोभी फसल चराने को लेकर मारपीट, घायल प्रतिनिधि, सबौर जीरोमाइल थाना क्षेत्र के बाबूपुर नवटोलिया चौका के हरिद्वार मंडल व उसके परिवार को पड़ाेस के ही जगदीश मंडल ने बकरी से गोभी फसल चराने के आरोप में बुरी तरह पिटाई कर दी. दोनों के बीच मारपीट होने के कारण नवटोलिया के कुछ लोग और जियाउद्दीनपुर चौका के कुछ लोग आमने-सामने हो गये. विवाद बढ़ते देख कुछ ग्रामिणों ने जीरोमाइल थाना को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के लोगों को समझा कर शांत कराया. इसके बाद मारपीट में घायल लोगों को इलाज के लिए सबौर पीएचसी भेज दिया गया. जीरोमाइल थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्ष ने आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version