…तो बंद हो जायेगी परियोजना : महाप्रबंधक

…तो बंद हो जायेगी परियोजना : महाप्रबंधकबार-बार ट्रैक जाम की स्थिति से एनटीपीसी प्रबंधन परेशानस्थायी नौकरी की मांग प्रबंधन के लिए सिरदर्दगोपालपुर के भू-विस्थापितों ने स्थायी नौकरी की मांग को लेकर 20 नवंबर से रेल मार्ग को अनिश्चितकालीन जाम करने का दिया है नोटिस प्रतिनिधि, कहलगांवएनटीपीसी कहलगांव के महाप्रबंधक टी गोपाल कृष्णा ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 10:32 PM

…तो बंद हो जायेगी परियोजना : महाप्रबंधकबार-बार ट्रैक जाम की स्थिति से एनटीपीसी प्रबंधन परेशानस्थायी नौकरी की मांग प्रबंधन के लिए सिरदर्दगोपालपुर के भू-विस्थापितों ने स्थायी नौकरी की मांग को लेकर 20 नवंबर से रेल मार्ग को अनिश्चितकालीन जाम करने का दिया है नोटिस प्रतिनिधि, कहलगांवएनटीपीसी कहलगांव के महाप्रबंधक टी गोपाल कृष्णा ने कहा कि छोटी-बड़ी असंभव मांगों को लेकर कोई भी कभी भी एक नोटिस देकर एनटीपीसी में कोयला आनेवाले रेल मार्ग को जाम कर देता है. बार-बार इस तरह की स्थिति से प्रबंधन परेशान है. स्थायी नौकरी की मांग हमारे लिये सिरदर्द बन गयी है. यदि यही स्थिति रही, तो परियोजना को मजबूरन बंद करना होगा. वंशीपुर पंचायत के गोपालपुर गांव के कथित भू-विस्थापितों ने स्थायी नौकरी की मांग को लेकर 20 नवंबर से रेल मार्ग (एमजीआर) अनिश्चितकालीन जाम करने का नोटिस समूह महाप्रबंधक को दिया है. इसी संदर्भ में श्री गोपाल कृष्णा प्रभात खबर से विशेष बातचीत कर रहे थे. परियोजना को बाधित करना उद्देश्यमहाप्रबंधक टी गोपाल कृष्णा ने बताया कि पूर्व में भी अनिल यादव, गजेंद्र मंडल, गनौरी तांती सहित कई लोगों को 120 दिनों के लिए पास दिया गया था, लेकिन वे काम करने नहीं आये. उनकी नीयत सिर्फ परियोजना को बाधित करना है. यही स्थिति रही तो खत्म हो जायेगा कोयला स्टॉक श्री गोपाल कृष्णा ने बताया कि एक तो परियोजना के स्टॉक में पहले ही कोयला कम है. यदि ट्रैक जाम होता है, तो धीरे-धीरे सारा स्टॉक समाप्त हो जायेगा. अंतत: एक-एक कर परियोजना की सारी इकाइयां बंद करनी होंगी. भूमिदाता के नाती-पोते बन गये अवार्डीएनटीपीसी प्रबंधक के अनुसार परियोजना के लिए 30 वर्ष पूर्व जमीन का अधिग्रहण हुआ था. उस समय के भूमिदाता या तो बूढ़े हो गये या उनकी मृत्यु हो गयी. नियमत: उनके एक पुत्र या विधवा पुत्री अवार्डी हो सकते हैं, लेकिन राज्य सरकार के कर्मचारियों की मिलीभगत से भूमिदाता के नाती-पोते को भी अवार्डी कार्ड दे देते हैं, जो नियम के विरुद्ध है. होता है असामाजिक तत्वों का जमावड़ाप्रबंधन के अनुसार एमजीआर ट्रैक जाम करने के दौरान असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है और बेवजह परेशान किया जाता है. अनुमंडलाधिकारी को दी सूचनामहाप्रबंधक टी गोपाल कृष्णा ने अनुमंडलाधिकारी को पत्र लिख कर ग्रामीणों द्वारा रेल लाइन पर होने वाले रेल चक्का जाम रोकने के लिए उचित कार्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version