इसलाम को बदनाम करने की साजिश

इसलाम को बदनाम करने की साजिशपेरिस हमला पर प्रतिक्रियासंवाददाता, भागलपुरपेरिस में आतंकियों के हमले में मारे गये लोगों को लेकर उलेमा -ए- दीन ने निंदा किया है. उन्होंने कहा कि इसलाम को बदनाम करने के लिए कुछ लोग इस तरह की नापाक साजिश कर रहे हैं. खानकाह -ए- नक्शबंदिया मोजद्ददिया के सज्जादानशीन शेख शाह सूफी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 10:32 PM

इसलाम को बदनाम करने की साजिशपेरिस हमला पर प्रतिक्रियासंवाददाता, भागलपुरपेरिस में आतंकियों के हमले में मारे गये लोगों को लेकर उलेमा -ए- दीन ने निंदा किया है. उन्होंने कहा कि इसलाम को बदनाम करने के लिए कुछ लोग इस तरह की नापाक साजिश कर रहे हैं. खानकाह -ए- नक्शबंदिया मोजद्ददिया के सज्जादानशीन शेख शाह सूफी मो वलि आलम वलि ने कहा कि इसलाम धर्म के नाम पर कुछ लोग साजिश रच रहे हैं. इसलाम धर्म अमन, शांति, भाईचारा व जोड़ने का संदेश देता है.अल्लाह ने अपनी पाक किताब कुरान पाक में किसी पर जुल्म करने से मना किया है. जिला सुन्नी उलेमा काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना गुलाम सिमनानी अशरफी ने कहा कि पेरिस में हमला कर लोगों को मारे जाने की घटना पूरी इनसानियत के खिलाफ है. इसकी जितनी निंदा की जाये कम है. इसलाम धर्म किसी दूसरे इनसान का खून बहाने का इजाजत नहीं देता है. जेहाद के नाम पर इसलाम धर्म को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. ऐसे लोगों को अल्लाह माफ नहीं करेंगे.

Next Article

Exit mobile version