नो इंट्री में नहीं आयेंगे शहर के अंदर ट्रक : एसएसपी

नो इंट्री में नहीं आयेंगे शहर के अंदर ट्रक : एसएसपीएसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों और ट्रैफिक प्रभारी को दिया निर्देश वरीय संवाददाताभागलपुर : नो इंट्री में ट्रकों की इंट्री से होने वाले एक्सीडेंट और आम लोगों की परेशानियों को देखते हुए एसएसपी विवेक कुमार ने सभी थानाध्यक्षों और ट्रैफिक प्रभारी को सख्त निर्देश दिया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 11:39 PM

नो इंट्री में नहीं आयेंगे शहर के अंदर ट्रक : एसएसपीएसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों और ट्रैफिक प्रभारी को दिया निर्देश वरीय संवाददाताभागलपुर : नो इंट्री में ट्रकों की इंट्री से होने वाले एक्सीडेंट और आम लोगों की परेशानियों को देखते हुए एसएसपी विवेक कुमार ने सभी थानाध्यक्षों और ट्रैफिक प्रभारी को सख्त निर्देश दिया है कि नो इंट्री में रैक वाली गाड़ियों को भी इंट्री नहीं दिया जाये. नो इंट्री में पकड़ी गयी गाड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवायी की जायेगी. रैक वाली गाड़ियों को भी नहीं मिलेगी इंट्री रैक प्वॉइंट से चलनेवाले ट्रकों की वजह से ही ज्यादा परेशानी होती है. डिक्सन मोड़ पर स्थित रैक प्वॉइंट से सीमेंट, खाद के अलावा एफसीआइ का गेहू्ं और चावल ट्रकों में लोड किया जाता है. वहां से उसे गोदामों में पहुंचाया जाता है. रैक प्वॉइंट से चलने वाली गाड़ियों के लिए विशेष व्यवस्था रही है कि उन्हें नो इंट्री में भी इंट्री दी जाती है. एसएसपी के नये निर्देश के अनुसार अब रैक वाली गाड़ियों को भी नो इंट्री में प्रवेश नहीं दिया जायेगा. अगर किसी गाड़ी का नो इंट्री के समय शहर में प्रवेश जरूरी होगा तो इसकी सूचना पहले दी जायेगी और पुलिस उस गाड़ी को शहर से गुजरने में मदद करेगी. कोटनो इंट्री में रैक वाली गाड़ियों को भी प्रवेश से रोका जायेगा. पिछले कुछ दिनों से एक्सीडेंट की घटनाएं बढ़ी हैं इसको देखते हुए यह फैसला लिया गया है. किसी गाड़ी का प्रवेश जरूरी होगा तो इसकी सूचना पुलिस को पहले ही देनी होगी ताकि ट्रैफिक पुलिस उस गाड़ी को बाहर निकलने में मदद कर सके. – विवेक कुमार, एसएसपी भागलपुर

Next Article

Exit mobile version