पंचायत चुनाव : वार्ड व पंचायत अनुसार अलग करें मतदाता सूची : डीएम
पंचायत चुनाव : वार्ड व पंचायत अनुसार अलग करें मतदाता सूची : डीएम-डीएम ने बैठक में दिये निर्देश, अगले साल नौ चरण में हो सकता पंचायत चुनाव संवाददाता, भागलपुर अगले साल होने वाला पंचायत चुनाव को लेकर डीएम आदेश तितरमारे ने 23 नवंबर से पांच दिसंबर तक मतदाता सूची विखंडीकरण का कार्य पूरा करने का […]
पंचायत चुनाव : वार्ड व पंचायत अनुसार अलग करें मतदाता सूची : डीएम-डीएम ने बैठक में दिये निर्देश, अगले साल नौ चरण में हो सकता पंचायत चुनाव संवाददाता, भागलपुर अगले साल होने वाला पंचायत चुनाव को लेकर डीएम आदेश तितरमारे ने 23 नवंबर से पांच दिसंबर तक मतदाता सूची विखंडीकरण का कार्य पूरा करने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया है. यह निर्देश गुरुवार को हुई बैठक में दिया गया. डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ पंचायत चुनाव को लेकर बैठक की. बैठक में डीएम ने कहा कि पंचायत चुनाव में पंचायत स्तर के सभी पदों के चुनाव के लिए संबंधित बीडीओ निर्वाची पदाधिकारी होंगे, जबकि जिला परिषद सदस्य के चुनाव के लिए संबंधित एसडीओ निर्वाची पदाधिकारी होते हैं. बैठक में डीएम ने सभी बीडीओ को मतदाता सूची विखंडीकरण के साथ-साथ बूथों के भौतिक सत्यापन करने का भी निर्देश दिया है. जिला में 242 पंचायत व 3120 वार्ड हैं और सभी वार्ड के लिए एक-एक बूथ निर्धारित हैं. जिला पंचायत राज पदाधिकारी शहादत हुसैन ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए बनी मतदाता सूची को ही पंचायतों के वार्ड अनुसार मतदाता सूची को अलग किया जायेगा. वर्ष 2011 में हुए पंचायत चुनाव में बनाये गये बूथों का ही भौतिक सत्यापन किया जायेगा. वर्ष 2016 में पंचायत चुनाव जिला में नौ चरणों में होने की प्रबल संभावना है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को प्रस्ताव भेज दिया गया है. वर्ष 2006 व 2011 में हुए पंचायत चुनाव में की गयी व्यवस्था व वोटिंग के चरणों का अध्ययन कर यह प्रस्ताव दिया गया है. वर्ष 2006 में छह व 2011 में सात चरणों में चुनाव हुआ था. बैठक में एसएसपी विवेक कुमार, नवगछिया के एसपी पंकज सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी, बीडीओ आदि उपस्थित थे.