profilePicture

दूसरी कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास, आरोपित गिरफ्तार

भागलपुर: परवत्ती विषहरी स्थान के पास दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया. बच्ची के साथ गलत करने की कोशिश करने वाले लड़के पंकज दास को लोगों ने पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी पंकज दास कंपनी बाग काली स्थान के पास रहता है. आठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 8:26 AM

भागलपुर: परवत्ती विषहरी स्थान के पास दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया. बच्ची के साथ गलत करने की कोशिश करने वाले लड़के पंकज दास को लोगों ने पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी पंकज दास कंपनी बाग काली स्थान के पास रहता है. आठ साल की उस बच्ची के पिता ने विश्वविद्यालय थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी है. बच्ची का पिता बिजली मिस्त्री है. पंकज को विश्वविद्यालय थाना के हाजत में बंद रखा गया है.

पहले दुकान दिखाने बोला फिर गली में खींच लिया. आठ साल की बच्ची ने बताया कि उस लड़के ने पहले उसे समोसा की दुकान दिखाने के लिए कहा. उसके बाद उसे मेडिकल दुकान दिखाने के लिए कहा. बच्ची दुकान दिखाने के बाद जाने लगी तो उस लड़के ने बच्ची को बगल की एक गली में खींच लिया और उसे कहीं लेकर जाने लगा. बच्ची भागने की कोशिश करने लगी तो उस लड़के ने बच्ची को बहुत पीटा.

बोला उसकी भांजी है. बच्ची को पीटते देख अास-पास से पांच लोग वहां इकट्ठा हो गये और बच्ची को पीटने का कारण पूछने लगे. लोगों द्वारा यह पूछे जाने पर लड़के ने बताया कि वह बच्ची उसकी भांजी है. बच्ची ने लोगों से बताया कि वह उस लड़के की भांजी नहीं है. उसके बाद चार लोगों ने उस लड़के को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया और एक व्यक्ति बच्ची को घर लेकर गया. बाद में वह बच्ची अपने पिता के साथ थाना पहुंंची.

पहले भी दुष्कर्म मामले में जा चुका है जेल. पंकज दास इसी साल मार्च में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में ही जेल जा चुका है. पंकज पिछले महीने ही जेल से निकला है. पिछली बार भी उसने परवत्ती में ही घटना को अंजाम दिया था. पंकज ने अपने पिता का नाम जामुन दास बताया जो रिक्शा चलाता है.

Next Article

Exit mobile version