25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विषाक्त चाट खाने से बीमार होने का मामला : बादे गांव के 12 बच्चों का अब भी चल रहा इलाज

भागलपुर: विषाक्त चाट खानेवाले जगदीशपुर प्रखंड के बादे हसनपुर एवं बादे खुसालपुर गांव के बच्चों की स्थिति बड़ी तेजी से सुधार हुआ. इससे मरीजों के परिजन राहत में हैं. बुधवार को ठेले पर बिक रहे चाट खाने से लगभग 100 बच्चे बीमार हो गये थे. जेएलएनएमसीएच के अलावा जगदीशपुर पीएचसी व निजी अस्पतालों में भी […]

भागलपुर: विषाक्त चाट खानेवाले जगदीशपुर प्रखंड के बादे हसनपुर एवं बादे खुसालपुर गांव के बच्चों की स्थिति बड़ी तेजी से सुधार हुआ. इससे मरीजों के परिजन राहत में हैं. बुधवार को ठेले पर बिक रहे चाट खाने से लगभग 100 बच्चे बीमार हो गये थे. जेएलएनएमसीएच के अलावा जगदीशपुर पीएचसी व निजी अस्पतालों में भी बच्चों को भरती कराया गया था. जेएलएनएमसीएच में अभी भी 12 बच्चे भरती हैं. उनका इलाज चल रहा है. चिकित्सकों का कहना है कि भरती बच्चों की स्थिति नियंत्रण में है.
चिकित्सकों ने दिखायी तत्परता. इमरजेंसी में भरती बच्चों को भी शिशु विभाग में भरती करा दिया गया. गुरुवार को दिन भर में चिकित्सकों की विशेष टीम ने 10 राउंड बच्चों का चेकअप किया और समुचित इलाज किया. चिकित्सकाें का कहना था कि सभी बच्चे की स्थिति खतरे से बाहर है. बच्चों को उलटी व दस्त अधिक होने से पानी की कमी को पूरा करने के लिए स्लाइन चढ़ाया जा रहा था.
मरीज के परिजन दिखे आश्वस्त. शिशु वार्ड में भरती बच्चों के परिजन इस बात को आश्वस्त दिखे कि उनके बच्चे अब ठीक हो जायेंगे. बादे के राजेश पासवान ने बताया कि उनका बेटा दीपक को अब भी पेशाब नहीं हो रहा है. जो खाता है, पच नहीं रहा है. चिकित्सकों का कहना है कि ठीक हो जायेगा. उन्हीं का रिश्ते में लग रहे मामा मारूद 12 वर्ष की स्थिति ठीक है. हसनपुर के पारस प्रसाद सिंह ने बताया कि कोमल और सपना ने चाट खा लिया था. रात में उल्टी हुई थी. सुबह दोनों ठीक है. बादे के शंकर मंडल ने बताया कि पुत्री किरण को पानी चढ़ाना पड़ रहा है. पुत्र सुमन ठीक है. चिकित्सकों का कहना है कि ठीक हो जायेगा.
बीडीओ के प्रतिनिधि ने लिया जायजा. जगदीशपुर प्रखंड के बीडीओ के प्रतिनिधि नाजीर शब्बीर आलम एवं धीरेंद्र कुमार ने मायागंज अस्पताल में भरती बच्चों की स्थिति का जायजा लिया. उनका कहना था कि सभी बच्चे ठीक हो रहे हैं. मायागंज अस्पताल के चिकित्सकाें का पूरा सहयोग मिला.
चाट विक्रेता को आज भेजा जायेगा जेल
जगदीशपुर के वादेसैदपुर गांव में चाट खाने से लगभग सौ बच्चों के बीमार होने के बाद चाट विक्रेता धनंजय को गिरफ्तार किया गया था जिससे पुलिस ने पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में चाट विक्रेता ने कहा कि उसने चाट में कुछ भी गलत सामान नहीं मिलाया था. चाट विक्रेता ने कहा कि उसने बच्चों को सिर्फ चाट बनाकर खिलाया था. जगदीशपुर थाना प्रभारी ने कहा कि चाट विक्रेता से पूछताछ के बाद शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया जायेगा. पुलिस ने मामले की जांच जारी होने की बात कही.
गुरुवार को 44 बच्चों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया और उन्हें कुछ जरूरी दवा भी दी गयी. 12 बच्चों का अब भी इलाज किया जा रहा है. बाकी बच्चे ठीक होने पर सुबह-सुबह परिजन अपने साथ वापस घर ले गये. सभी बच्चों की स्थिति खतरे के बाहर है.
डॉ आरसी मंडल
अधीक्षक, जेएलएनएमसीएच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें