टीएमबीयू पर बढ़ा झारखंड, बंगाल व यूपी का भरोसा
टीएमबीयू पर बढ़ा झारखंड, बंगाल व यूपी का भरोसा-पीजी में नामांकन के लिए 949 आवेदन ऑनलाइन जमा हुए, 10% आवेदन अन्य राज्यों से-प्री-पीएचडी परीक्षा में भी अन्य राज्यों के छात्र-छात्राओं ने दिखायी है दिलचस्पीफोटो : टीएमबीयू कीसंजीव, भागलपुरदिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की फर्जी डिग्री मामले ने भले ही टीएमबीयू प्रशासन को […]
टीएमबीयू पर बढ़ा झारखंड, बंगाल व यूपी का भरोसा-पीजी में नामांकन के लिए 949 आवेदन ऑनलाइन जमा हुए, 10% आवेदन अन्य राज्यों से-प्री-पीएचडी परीक्षा में भी अन्य राज्यों के छात्र-छात्राओं ने दिखायी है दिलचस्पीफोटो : टीएमबीयू कीसंजीव, भागलपुरदिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की फर्जी डिग्री मामले ने भले ही टीएमबीयू प्रशासन को भी आहत किया. लेकिन इस संस्थान पर हाल में बढ़े बिहार के अलावा अन्य राज्यों के भरोसे ने न सिर्फ मरहम लगाने का काम किया है, बल्कि संस्थान के पदाधिकारियों व कर्मचारियों की गरदन भी तनी है. दरअसल पीजी में नामांकन व प्रीपीएचडी परीक्षा के लिए जो आवेदन जमा हुए हैं, उनमें 10 फीसदी आवेदन झारखंड, बंगाल व उत्तर प्रदेश के छात्र-छात्राओं के हैं.पटना से भी जमा हुए हैं आवेदनपटना को बिहार में शिक्षा का का सबसे बड़ा हब कहा जाता है. उच्च शिक्षण संस्थानों से भरा पूरा यह शहर है. लेकिन पटना के भी छात्रों ने भागलपुर विश्वविद्यालय से शोध कार्य करने के लिए प्रवेश का जोर लगाया है. प्री-पीएचडी परीक्षा में पटना के छात्रों ने भी आवेदन किया है.28 तक पीजी में नामांकनपीजी विभागों में 28 नवंबर तक नामांकन होगा. 30 नवंबर से कक्षाएं शुरू हो जायेंगी. दूसरी ओर प्री-पीएचडी की परीक्षा 29 नवंबर को दो पालियों में होगी. पहली पाली में ऑब्जेक्टिव व दूसरी पाली में सब्जेक्टिव की परीक्षा होगी……………………………….2250 : पीजी में ऑफलाइन आवेदन949 : पीजी में ऑनलाइन आवेदन1140 : प्री-पीएचडी के लिए आवेदन10% : बिहार, बंगाल व यूपी से आवेदन……………………………………….प्री-पीएचडी में विषयवार आवेदनप्राचीन इतिहास : 26मानवशास्त्र : 08आंबेडकर विचार : 05इकोनॉमिक्स : 52गांधी विचार : 07भूगोल : 41इतिहास : 100होम साइंस : 29आइआरपीएम : 19संगीत : 15राजनीति विज्ञान : 56मनोविज्ञान : 40ग्रामीण अर्थशास्त्र : 35समाजशास्त्र : 29बायोटेक : 30बॉटनी : 29केमिस्ट्री : 28गणित : 48फिजिक्स : 24स्टेट एंड कंप्यूटर : 30जूलॉजी : 23विधि : 33कॉमर्स : 84एमबीए : 40अंगिका : 01बांग्ला : 19अंगरेजी : 70हिंदी : 46मैथिली : 03दर्शनशास्त्र : 20संस्कृत : 14उर्दू : 15शिक्षा : 121आंकड़े का स्रोत तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय…………………………………कोट :हमारे विश्वविद्यालय में पढ़ाई से लेकर परीक्षा और रिजल्ट तक काफी हद तक पटरी पर आ चुका है. सत्र नियमित करने में भी काफी सफल हो रहे हैं. पहली बार ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध करायी गयी. इन वजहों से अन्य राज्यों से भी आवेदन जमा हुए हैं.-प्रो एके राय, प्रतिकुलपति, टीएमबीयूइस बार पीजी में नामांकन के लिए ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों तरह से आवेदन करने की सुविधा छात्र-छात्राओं को प्रदान की गयी थी. दूसरी ओर प्री-पीएचडी परीक्षा का भी आवेदन जमा हुआ है. इस बार 10 फीसदी आवेदन झारखंड, बंगाल और उत्तर प्रदेश से जमा हुए हैं.डॉ अरुण कुमार मिश्रा, सीसीडीसी, टीएमबीयू