अब आधार कार्ड नंबर के बिना नहीं मिलेगी गैस सब्सिडी संवाददाताभागलपुर : एलपीजी गैस कंपनी के निर्देशानुसार अब गैस सिलिंडर पर सब्सिडी प्राप्त करने वाले सभी ग्राहकों को आधार कार्ड नंबर जमा करना होगा. इसके लिए भागलपुर के सभी आठों गैस एजेंसी ने अपने-अपने ग्राहकों को सूचना भेजना शुरू कर दिया है. इसके अलावा सभी गैस एजेंसी ने अपने-अपने कार्यालय में सूचना पट्ट पर इसकी सूचना भी चिपका दी है. गैस एजेंसी संचालक पुष्पेंद्र सिंह, शंकर झा, सुभाष चंद्रा आदि ने बताया कि ग्राहकों को बताया जा रहा है कि हर हाल में जितना जल्द हो अपने-अपने गैस एजेंसी और जिस बैंक में सब्सिडी लेते हैं, दोनों जगहों पर अपना आधार कार्ड नंबर लिंक करवा लें. संचालक ने बताया कि यह काम हर हाल में मार्च 2016 तक हो जाना है. इस अवधि तक जिन लोगों का आधार कार्ड नंबर लिंक नहीं होगा, उसे सब्सिडी नहीं मिल पायेगा. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने भी साफ कर दिया है कि एलपीजी सिलिंडर पर सब्सिडी लेने के लिए आधार कार्ड नंबर जरूरी है. अब आधार कार्ड के बाद ही ले सकेंगे नया कनेक्शनमां तारा गैस एजेंसी संचालक पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि कंपनी के निर्देशानुसार अब जो भी एलपीजी सिलिंडर का नया कनेक्शन लेना चाहते हैं, उसे आधार कार्ड नंबर जमा करना जरूरी कर दिया गया है. बता दें कि जिन लोगों का अबतक किसी कारण से आधार कार्ड नहीं बना है, वे अपना आधार कार्ड घंटा घर स्थित कार्यालय में बनवा सकते हैं.
अब आधार कार्ड नंबर के बिना नहीं मिलेगी गैस सब्सिडी
अब आधार कार्ड नंबर के बिना नहीं मिलेगी गैस सब्सिडी संवाददाताभागलपुर : एलपीजी गैस कंपनी के निर्देशानुसार अब गैस सिलिंडर पर सब्सिडी प्राप्त करने वाले सभी ग्राहकों को आधार कार्ड नंबर जमा करना होगा. इसके लिए भागलपुर के सभी आठों गैस एजेंसी ने अपने-अपने ग्राहकों को सूचना भेजना शुरू कर दिया है. इसके अलावा सभी […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है