चंपापुल पर जाम हुआ आम, परेशान हो रहे हैं यात्री

चंपापुल पर जाम हुआ आम, परेशान हो रहे हैं यात्रीफोटो- विद्यासागर संवाददाता, भागलपुरजर्जर चंपापुल से जाम लगना अब आम हो गया है. शुक्रवार को यहां जाम के कारण लोगों को परेशानी हुई. भागलपुर शहर से पश्चिम जाने के लिए यह एक मात्र कम दूरी व सुगम रास्ता होने की वजह से रोजानाा हजारों वाहन इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 8:53 PM

चंपापुल पर जाम हुआ आम, परेशान हो रहे हैं यात्रीफोटो- विद्यासागर संवाददाता, भागलपुरजर्जर चंपापुल से जाम लगना अब आम हो गया है. शुक्रवार को यहां जाम के कारण लोगों को परेशानी हुई. भागलपुर शहर से पश्चिम जाने के लिए यह एक मात्र कम दूरी व सुगम रास्ता होने की वजह से रोजानाा हजारों वाहन इस पुल होकर गुजरते हैं. यहां अक्सर एक या दो चौकीदार वाहन पार कराने के लिए तैनात रहते हैं. लोग चौकीदार की बात अनसुनी कर जबरदस्ती वाहन को पुल पर चढ़ा देते हैं. इस कारण दोनों ओर से वाहनों का जाम लग जाता है. यदि जाम एक बार लग जाय और दस से पंद्रह मिनट तक यही स्थिति बनी रही, तो पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार खड़ी हो जाती है. जाम लगने पर लोगों को पैदल भी पार करना मुश्किल हो जाता है. हालांकि जाम लगने की सूचना पर नाथनगर पुलिस आनन फानन में पुल पर पहुंचती है और जैसे तैसे वाहनों को पास कराने में जुटती है. इस दौरान पुलिस से लोगों की कहासुनी भी होती है और वाहन चालक आपस में एक कदम आगे पीछे गाड़ी करने को लेकर उलझते हैं. पुल पर जाम लगने पर लोगों को आवागमन सुचारू होने में घंटो इंतजार करना पड़ता है. जाम में रोजाना ऐबुलेंस को परेशानी उठानी पड़ती है. लोगों का कहना है कि यह पुल इस समय लाइफ लाइन बना हुआ है और प्रशासन आवागमन सुचारू रखने के लिए कोई व्यवस्था नहीं कर रही है.

Next Article

Exit mobile version