profilePicture

संशोधित : चोरी का खुलासा वाली खबर का जोड़

संशोधित : चोरी का खुलासा वाली खबर का जोड़ चोरी की गयीं योगा की किताबें भी बरामद हुई डिजिटल प्रो दुकान में चोरी में शामिल अपराधी लोदीपुर थाना क्षेत्र के इशाकचक अंगारी में रहने वाले सुमित कुमार साह उर्फ सोनी के घर से भी चोरी का काफी सामान बरामद किया गया है. इसमें पहले की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 9:41 PM

संशोधित : चोरी का खुलासा वाली खबर का जोड़ चोरी की गयीं योगा की किताबें भी बरामद हुई डिजिटल प्रो दुकान में चोरी में शामिल अपराधी लोदीपुर थाना क्षेत्र के इशाकचक अंगारी में रहने वाले सुमित कुमार साह उर्फ सोनी के घर से भी चोरी का काफी सामान बरामद किया गया है. इसमें पहले की गयी चोरी के सामान शामिल हैं. सुमित के घर से योग की 10 प्रकार की 69 किताबें बरामद की गयी हैं. ये किताबें मुंगेर स्थित योग आश्रम से ऋषिकेश भेजी जा रही थीं. इसके अलावा दो रोल भी बरामद किया गया है जिससे पता चलता है कि ये अपराधी एटीएम काटने का भी काम करते होंगे. और जिन सामानों की बरामदगी हुई उसमें मिल्टन का एक-एक पानी जग, हॉट पॉट और टिफिन पॉट, मिल्टन का दो छोटा टिफिन पॉट, लेनोवो कंपनी का लैपटॉप, टैब और उसका की-बोर्ड, माइक्रोमैक्स कंपनी का मोबाइल, ब्लैकबेरी का बिना बैट्री वाला मोबाइल सेट, इंटेक्स का मोबाइल, दो पुराना मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया गया है. चोरी के सामान की बरामदगी के बाद सुमित कुमार साह पर लोदीपुर थाना में अलग से केस दर्ज किया जायेगा. वर्जनचोरी में 8-10 लोग शामिल थे जिनमें पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है. चोरी का काफी सामान भी बरामद किया गया है. अन्य की भी गिरफ्तारी जल्दी होगी. इसमें शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी होने पर चोरी का पूरा सामान बरामद हो जाने की उम्मीद है. – विवेक कुमार, एसएसपी भागलपुर

Next Article

Exit mobile version