बढ़ी ठंड, छोटे बच्चों का रखें ध्यान

बढ़ी ठंड, छोटे बच्चों का रखें ध्यानसंवाददता, भागलपुर: सुबह की ठंड में छोटे मासूम स्कूली बच्चों को उठना मुश्किल हो रहा है. इस समय छोटे बच्चों के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है. शुक्रवार को सुबह पांच बजे कोहरा नहीं था, लेकिन ठंड थी. मार्निंग वॉक पर निकलने वाले अधिकतर लोगों ने गरम कपड़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 10:30 PM

बढ़ी ठंड, छोटे बच्चों का रखें ध्यानसंवाददता, भागलपुर: सुबह की ठंड में छोटे मासूम स्कूली बच्चों को उठना मुश्किल हो रहा है. इस समय छोटे बच्चों के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है. शुक्रवार को सुबह पांच बजे कोहरा नहीं था, लेकिन ठंड थी. मार्निंग वॉक पर निकलने वाले अधिकतर लोगों ने गरम कपड़े पहन रखे थे. मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस था. आर्द्रता 88 प्रतिशत और इस दौरान एक किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पूर्वी हवा चल रही थी. कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी मौसम सामान्य है. रबी फसल की बुआई के लिए उपयुक्त समय है.

Next Article

Exit mobile version