ड्राइंग पर उकेरी मद्यपान की बुराइयां

ड्राइंग पर उकेरी मद्यपान की बुराइयां-इंटरमीडिएट जिला स्कूल में मद्य निषेध दिवस पर आयोजित चित्रकला एवं निबंध प्रतियाेगितासंवाददाता, भागलपुर मद्य निषेध दिवस के अवसर पर इंटरमीडिएट जिला स्कूल में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी फूल बाबू चौधरी व मद्य विभाग के अधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 11:36 PM

ड्राइंग पर उकेरी मद्यपान की बुराइयां-इंटरमीडिएट जिला स्कूल में मद्य निषेध दिवस पर आयोजित चित्रकला एवं निबंध प्रतियाेगितासंवाददाता, भागलपुर मद्य निषेध दिवस के अवसर पर इंटरमीडिएट जिला स्कूल में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी फूल बाबू चौधरी व मद्य विभाग के अधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में डीइओ श्री चौधरी ने कहा कि मद्यपान को जड़ से समाप्त करने का संकल्प लें. इसके बाद मद्य निषेध विभाग व शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियाेगिता में कुल 25 स्कूलों से करीब 60 छात्रों ने प्रतिभाग किया. मद्य निषेध पर आधारित निबंध प्रतियोगिता में बच्चों ने इससे बचने की अपील की. चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने कैनवास पर मद्यपान की बुराइयों को उकेरा. चित्रकला में विष्णु, सुरभि बनी निबंध की चैंपियननिबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बालिका उच्च विद्यालय नाथनगर के कक्षा नौ की छात्रा सुरभि कुमारी ने हासिल किया जबकि दूसरे एवं तीसरे स्थान पर सरयू देवी मोहनलाल बालिका विद्यालय मिरजानहाट के कक्षा दस की छात्रा निशु कुमारी एवं श्रीहनुमान प्रसाद उच्च विद्यालय चांदी पट्टी में दसवीं के छात्र अमित कुमार झा रहे. चित्रकला प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय एकचारी में नौ में पढ़ने वाले विष्णु कुमार(कक्षा नौ) ने प्रथम, दुर्गा चरण उच्च विद्यालय भागलपुर के ओम सिंह(कक्षा दस) ने द्वितीय तथा उच्च विद्यालय मिरजानहाट के राजेश कुमार(कक्षा नौ) ने तृतीय स्थान हासिल किया. प्रतियाेगिता के निर्णायक रंजन कुमार घोष, प्रवीण कुमार झा और उमेश कुमार तिवारी रहे. कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन शिक्षिका छाया पांडेय ने किया. इंटरमीडिएट स्तरीय हाइस्कूल के प्रधानाचार्य चमक लाल यादव का सक्रिय योगदान रहा. प्रतियाेगिता में भाग लेनेवाले हरेक बच्चे को मद्य विभाग की ओर से सौ-सौ रुपये नकद और लंच बॉक्स प्रदान किया गया.

Next Article

Exit mobile version