अब भी अजीत शर्मा के मंत्री बनने की उम्मीद
अब भी अजीत शर्मा के मंत्री बनने की उम्मीद -कांग्रेस कोटे से बची है एक मंत्री सीट संवाददाता, भागलपुरभागलपुर विधानसभा सीट से जीते कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा के मंत्री बनने की संभावना अभी भी बनी हुई है. क्योंकि कांग्रेस कोटे से मंत्री की एक सीट बची है. यह सीट अजीत शर्मा को मिल सकती है. […]
अब भी अजीत शर्मा के मंत्री बनने की उम्मीद -कांग्रेस कोटे से बची है एक मंत्री सीट संवाददाता, भागलपुरभागलपुर विधानसभा सीट से जीते कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा के मंत्री बनने की संभावना अभी भी बनी हुई है. क्योंकि कांग्रेस कोटे से मंत्री की एक सीट बची है. यह सीट अजीत शर्मा को मिल सकती है. दूसरी तरफ कहलगांव विधायक व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया है. इसके बाद अब लोगों की नजर अजीत शर्मा पर लगी है. हालांकि इस पर कांग्रेस के आला अधिकारी की सहमति के बाद ही निर्णय होगा. दूसरी तरफ चर्चा है कि अगर जातिगत समीकरण को ध्यान में रखा जाये तो कांग्रेस के उच्च पदाधिकारी बेगूसराय से जीत हासिल करने वाले अमिता भूषण के नाम पर भी विचार कर सकते हैं. जिले के लोगों में रही मायूसी भागलपुर जिले के महागंठबंधन के सात विधायकों में से किसी को भी मंत्री पद नहीं मिलने पर भागलपुर के लोगों में मायूसी है. लोगों का कहना था कि यहां से महागंठबंधन ने शानदार जीत हासिल की. लेकिन मंत्री बनाते समय इस क्षेत्र की अनदेखी की गयी. शपथ समारोह में मेयर हुए शामिल शुक्रवार को नयी सरकार के मुख्यमंत्री व मंत्रीमंडल सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में भागलपुर के मेयर दीपू भुवानियां भी उपस्थित थे. इसके अलावा भागलपुर से राजद के जिलाध्यक्ष तिरूपति नाथ, राजद के प्रदेश सलाहकार संजय साह भी शपथ ग्रहण समारोह में थे. दी गयी बधाई बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार द्वारा पांचवीं बार शपथ लेने व नयी सरकार के गठन पर जिला कांग्रेस कमेटी व जिला महिला कांग्रेस कमेटी ने प्रसन्नता जाहिर की. साथ ही साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उनके मंत्रीमंडल के सदस्यों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है. बधाई देनेवालों में कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा अभय आनंद, मृत्युंजय सिंह गंगा, पकंज सिंह, कोमल सृष्टि, सुनंदा रक्षित, सोनी देवी, पूनम सिंह आदि शामिल हैं. …………………………..विधायकों का कोटभागलपुर कमिश्नरी में कम से कम एक मंत्री पद मिलना चाहिए था. जनता आस लगाये बैठी थी. उनका अपेक्षा वाजिब थी. मगर मैं जनता को यकीन दिलाता हूं कि जिस विश्वास के साथ उन्होंने जीत दिलायी, उस विश्वास को टूटने नहीं देंगे. ज्यादा उत्साह से विकास का काम करेंगे. हालांकि कांग्रेस का निर्णय अभी बाकी है.अजीत शर्मा भागलपुर विधायक ………………………………………..महागंठबंधन की सरकार मजबूत हो. महागंठबंधन में किसी तरह की दरार नहीं आ पाये. महागंठबंधन के सभी विधायकों का यही ध्येय होना चाहिए. इसके लिए किसी को पद की चिंता नहीं करनी चाहिए. सभी जनप्रतिनिधि को सिर्फ और सिर्फ जनता की सेवा में लग जाना चाहिए. महागंठबंधन के मुखिया नीतीश कुमार खुद सोचने में सक्षम हैं कि किन्हें मंत्री पद मिले और किन्हें नहीं. जिले की जनता ने सभी विधायक महागंठबंधन का चुना है. यह सराहनीय बात है. मुख्यमंत्री की नजर भी इन बातों पर जरूर पड़ेगी.अजय मंडल, विधायक, नाथनगर