30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

ठगे जा रहे हैं ग्राहक

ठगे जा रहे हैं ग्राहक -थोक मंडी में 140 की अरहर दाल, खुदरा में 170-180 की -अन्य खाद्यान्न पर भी ग्राहकों से हो रही अधिक मुनाफाखोरीसंवाददाता,भागलपुरइन दिनों शहर के विभिन्न गली-मुहल्ले की खुदरा दुकानों में ग्राहकों से मुनाफा वसूली हो रही है. अरहर दाल थोक में प्रति किलो 30 से 40 रुपये कम हैं. ऐसे […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

ठगे जा रहे हैं ग्राहक -थोक मंडी में 140 की अरहर दाल, खुदरा में 170-180 की -अन्य खाद्यान्न पर भी ग्राहकों से हो रही अधिक मुनाफाखोरीसंवाददाता,भागलपुरइन दिनों शहर के विभिन्न गली-मुहल्ले की खुदरा दुकानों में ग्राहकों से मुनाफा वसूली हो रही है. अरहर दाल थोक में प्रति किलो 30 से 40 रुपये कम हैं. ऐसे में ग्राहक ठगे जा रहे हैं. ग्राहकों के अनुसार समय की बचत को लेकर गली-मुहल्ले की दुकानों से ही खाद्यान्न खासकर दाल खरीदनी पड़ रही है. जो दाल थोक मंडी में 140 रुपये है, वहीं खुदरा में 170-180 रुपये किलो बिक रही हैं. प्रशासन की कार्रवाई से दाल के भाव में कुछ गिरावट आयी, लेकिन खुदरा दुकानदारों पर अब भी शिकंजा नहीं कस रहा.किराना दुकानदारों का कहना है कि बेमौसम बारिश से इस बार रबी फसल को काफी क्षति पहुंची, जिससे देश के विभिन्न हिस्सों में खाद्यान्न की आपूर्ति मांग के अनुरूप नहीं हो पा रही है. जमाखोरों को मौका मिल गया और उन्होंने अधिक से अधिक मुनाफा की उम्मीद से भाव बढ़ा दिये. इसी का नतीजा अरहर दाल का भाव दोगुना व सरसों तेल डेढ़ गुना बढ़ गये. प्रशासन सजग, फिर भी महंगाईप्रशासनिक अधिकारियों ने महंगाई पर नियंत्रण के लिए जमाखोरों के खिलाफ अभियान चलाया. अभियान से थोक कारोबारियों ने अपने भाव गिरा लिये, लेकिन शहर व जिले के खुदरा दुकानदार अब भी बढ़े भाव में ही खाद्यान बेच रहे हैं.खाद्यान्न थोक मंडी का भाव खुदरा दुकान का भावसरसों तेल 95-110 110 से 130 रुपये लीटरचीनी 29 रुपये किलो 33 रुपये किलो आटा 20 रुपये किलो 24 रुपये किलो रिफाइन 75 रुपये लीटर 82-85 रुपये लीटर अरहर दाल 140 रुपये किलो 170-180 रुपये किलोचना दाल 62 रुपये किलो 75 रुपये किलोमसूर दाल 70 रुपये किलो 95 रुपये किलोमूंग दाल 90 रुपये किलो 120-130 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels