मृदा वज्ञिान पोस्टर प्रदर्शनी के लिए मांगा ऑनलाइन थीम
मृदा विज्ञान पोस्टर प्रदर्शनी के लिए मांगा ऑनलाइन थीमभागलपुर. सबौर महाविद्यालय सबौर चैप्टर ने यहां इस साल पांच दिसंबर अंतरराष्ट्रीय मृदा दिवस पर होने वाले पोस्टर प्रदर्शनी के लिए ऑन लाइन थीम की मांग की है. थीम भेजने वाले 30 दिसंबर तक मृदा के स्रोत की सुरक्षा, मानवीय जीवन में मृदा के महत्व व किसानों […]
मृदा विज्ञान पोस्टर प्रदर्शनी के लिए मांगा ऑनलाइन थीमभागलपुर. सबौर महाविद्यालय सबौर चैप्टर ने यहां इस साल पांच दिसंबर अंतरराष्ट्रीय मृदा दिवस पर होने वाले पोस्टर प्रदर्शनी के लिए ऑन लाइन थीम की मांग की है. थीम भेजने वाले 30 दिसंबर तक मृदा के स्रोत की सुरक्षा, मानवीय जीवन में मृदा के महत्व व किसानों के लिए स्वस्थ भूमि विषय पर अपनी थीम भेज सकेंगे.